देहरादून: कैंट थाने के इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी को महिला की शिकायत नहीं सुनना भारी पड़ गया. देहरादून एसएसपी ने इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी को कैंट थाने से हटाते हुए अपने कार्यालय में उसका ट्रांसफर कर दिया है. एसओजी इंचार्ज इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल को नई जिम्मेदारी देते हुए थाना कैंट का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है.
दरअसल, कैंट क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कुछ दिन पहले बेटी के घर छोड़कर जाने की शिकायत कैंट थाने में दी थी. महिला का आरोप है कि कैंट थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है और मामले में लापरवाही बरतते कोई उचित कार्रवाई नहीं की.
पढ़ें- कांग्रेस नेता के बेटे की जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग, पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज
इसी बीच घर छोड़कर गई महिला की बेटी ने अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली. महिला ने इसकी शिकायत भी थाना कैंट इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी से की, लेकिन इंस्पेक्टर नेगी ने तभी भी कोई कार्रवाई नहीं की. थाने स्तर पर जब महिला को कोई मदद नहीं मिली तो उसने एसएसपी देहरादून से मामले की शिकायत की.
एसएसपी देहरादून ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच कराई तो इंस्पेक्टर नेगी की लापरवाही सामने आई. इसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर नेगी पर कार्रवाई करते हुए उसका ट्रांसफर कैंट थाने से एसएसपी कार्यालय में कर दिया.