ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन पर खुली कैंटीन, यात्रियों को मिली सहूलियत - देहरादून न्यूज

कोरोना लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद करने के साथ ही स्टेशनों पर बनी कैंटीन भी बंद हो गई थी. जिस कारण स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को खाने-पीने की काफी दिक्कतें होती थी. लेकिन अब यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने देहरादून रेलवे स्टेशन की कैंटीन को खोल दिया है.

canteen-opened
कैंटीन खुली
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 11:16 AM IST

देहरादून: कोरोना लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद करने के साथ ही स्टेशनों पर बने कैंटीन भी बंद हो गए थे. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही थी. लेकिन अब यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने देहरादून रेलवे स्टेशन की कैंटीन को खोल दिया है. स्टेशन पर खुली कैंटीन का टेंडर तिरुपति एसोसिएट ने लिया है. हालांकि कोरोनाकाल को देखते हुए कैंटीन में फिलहाल पैकिंग भोजन दिया जा रहा है. साथ ही कैंटीन में यात्रियों की बैठने की व्यवस्था भी सोशल-डिस्टसिंग के तहत शुरू की गई है. धीरे-धीरे कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद कैंटीन में खाने की व्यवस्था भी सामान्य कर दी जाएगी.

देहरादून रेलवे स्टेशन पर खुली कैंटीन.

कोरोना संकट के बीच आईआरसीटीसी की ओर से नई दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, प्रयागराज, अमृतसर, अहमदाबाद, आगरा, मथुरा, कानपुर, भोपाल, नासिक और पुणे सहित रेलवे स्टेशनों पर ही भोजन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेनों में ही ई-कैटरिंग की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिसके जरिए यात्री अपने मोबाइल ऐप के जरिए ट्रेन में ही भोजन की मांग कर सकते हैं. वहीं अब यात्रियों को स्टेशन के अंदर ही कैंटीन खोलकर खाने-पीने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. भोजनालय में रेलवे बोर्ड की ओर से निर्धारित दरों पर यात्रियों को रिफ्रेशमेंट के साथ ही भोजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

पढ़ें: राज्यसभा में सांसद अनिल बलूनी ने रखा उत्तराखंड का दर्द, कहा- आपदा तंत्र की जरूरत

कैंटीन की स्टाफ कर्मचारी हरबंश तोमर ने बताया कि कोरोनाकाल के कारण करीब 10 महीने के बाद कैंटीन खुली है. कैंटीन में वे बिना मास्क के आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही शुरूआत में यात्रियों को पैक खाना ही दिया जाएगा और कैंटीन में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था को देखते हुए सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. स्टाफ की ओर से कोरोना के नियमों को देखते हुए पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी.

देहरादून: कोरोना लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद करने के साथ ही स्टेशनों पर बने कैंटीन भी बंद हो गए थे. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही थी. लेकिन अब यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने देहरादून रेलवे स्टेशन की कैंटीन को खोल दिया है. स्टेशन पर खुली कैंटीन का टेंडर तिरुपति एसोसिएट ने लिया है. हालांकि कोरोनाकाल को देखते हुए कैंटीन में फिलहाल पैकिंग भोजन दिया जा रहा है. साथ ही कैंटीन में यात्रियों की बैठने की व्यवस्था भी सोशल-डिस्टसिंग के तहत शुरू की गई है. धीरे-धीरे कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद कैंटीन में खाने की व्यवस्था भी सामान्य कर दी जाएगी.

देहरादून रेलवे स्टेशन पर खुली कैंटीन.

कोरोना संकट के बीच आईआरसीटीसी की ओर से नई दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, प्रयागराज, अमृतसर, अहमदाबाद, आगरा, मथुरा, कानपुर, भोपाल, नासिक और पुणे सहित रेलवे स्टेशनों पर ही भोजन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेनों में ही ई-कैटरिंग की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिसके जरिए यात्री अपने मोबाइल ऐप के जरिए ट्रेन में ही भोजन की मांग कर सकते हैं. वहीं अब यात्रियों को स्टेशन के अंदर ही कैंटीन खोलकर खाने-पीने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. भोजनालय में रेलवे बोर्ड की ओर से निर्धारित दरों पर यात्रियों को रिफ्रेशमेंट के साथ ही भोजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

पढ़ें: राज्यसभा में सांसद अनिल बलूनी ने रखा उत्तराखंड का दर्द, कहा- आपदा तंत्र की जरूरत

कैंटीन की स्टाफ कर्मचारी हरबंश तोमर ने बताया कि कोरोनाकाल के कारण करीब 10 महीने के बाद कैंटीन खुली है. कैंटीन में वे बिना मास्क के आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही शुरूआत में यात्रियों को पैक खाना ही दिया जाएगा और कैंटीन में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था को देखते हुए सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. स्टाफ की ओर से कोरोना के नियमों को देखते हुए पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.