ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़कों को कराया खाली - Dehradun Prince Chowk

नगर निगम देहरादून इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. इसकी कड़ी में निगम की टीम ने इनमुल्लह बिल्डिंग, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, पटेल नगर और माजरा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:22 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में अतिक्रमण पर आखिरकार नगर निगम का डंडा चल ही गया. शहर की मुख्य सड़कों समेत व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर किये गए अतिक्रमण को निगम ने हटाया. निगम ने इनमुल्लह बिल्डिंग, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, पटेल नगर और माजरा में सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी-ठेलियों को जब्त किया गया. साथ ही व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर सामान को हटाने का काम किया. हालांकि, इस दौरान निगम टीम की अतिक्रमणकारियों के साथ बहस भी हुई.

बता दें, पलटन बाजार, हनुमान चौक, मच्छी बाजार और आढ़त बाजार में शहर के काफी पुराने बाजार हैं, जहां पर सड़कें भी कम चौड़ी हैं. इसके बावजूद सड़कों पर रेडी और ठेली लगाकर अतिक्रमणकारी सड़क को आधा कर देते हैं. बाजार में मौजूद दुकानदार भी किराये के लालच में दुकान के सामने ठेली लगवाते हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके साथ ही बाजारों में जाम का सबसे बड़ा कारण पार्किंग है.

देहरादून नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

इसलिए जाम रहती हैं सड़कें: दुकानदारों के पास पार्किंग नहीं होने के कारण ग्राहक अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि, नगर निगम प्रशासन हर बार अतिक्रमण हटवाता भी है. लेकिन टीम के जाने के बाद दोबारा अतिक्रमण हो जाता है. नगर निगम के कर निरीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार पिछले हफ्ते से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. अगले एक हफ्ते तक अभियान चलाया जाएगा. जो भी अतिक्रमणकारी दोबारा अतिक्रमण कर लेता है, तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाती है.

देहरादून: राजधानी देहरादून में अतिक्रमण पर आखिरकार नगर निगम का डंडा चल ही गया. शहर की मुख्य सड़कों समेत व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर किये गए अतिक्रमण को निगम ने हटाया. निगम ने इनमुल्लह बिल्डिंग, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, पटेल नगर और माजरा में सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी-ठेलियों को जब्त किया गया. साथ ही व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर सामान को हटाने का काम किया. हालांकि, इस दौरान निगम टीम की अतिक्रमणकारियों के साथ बहस भी हुई.

बता दें, पलटन बाजार, हनुमान चौक, मच्छी बाजार और आढ़त बाजार में शहर के काफी पुराने बाजार हैं, जहां पर सड़कें भी कम चौड़ी हैं. इसके बावजूद सड़कों पर रेडी और ठेली लगाकर अतिक्रमणकारी सड़क को आधा कर देते हैं. बाजार में मौजूद दुकानदार भी किराये के लालच में दुकान के सामने ठेली लगवाते हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके साथ ही बाजारों में जाम का सबसे बड़ा कारण पार्किंग है.

देहरादून नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

इसलिए जाम रहती हैं सड़कें: दुकानदारों के पास पार्किंग नहीं होने के कारण ग्राहक अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि, नगर निगम प्रशासन हर बार अतिक्रमण हटवाता भी है. लेकिन टीम के जाने के बाद दोबारा अतिक्रमण हो जाता है. नगर निगम के कर निरीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार पिछले हफ्ते से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. अगले एक हफ्ते तक अभियान चलाया जाएगा. जो भी अतिक्रमणकारी दोबारा अतिक्रमण कर लेता है, तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.