ETV Bharat / state

उत्तराखंड में स्टार्टअप की राह चुनेंगे युवा, लोगों को देंगे रोजगार - स्टार्टअप की राह चुनेंगे युवा

बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास पर केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के दो दिवसीय कार्यशाला (Union Ministry of Commerce and Industry Program) में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम से वापस लौटे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (cabinet minister Subodh Uniyal) ने कार्यशाला की जानकारी साझा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:54 AM IST

देहरादून: साल 2047 तक देश के अधिकांश युवा रोजगार के क्षेत्र में स्टार्टअप का काम करेंगे. इससे वह रोजगार करने और देने में सक्षम होंगे. बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास पर केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के दो दिवसीय कार्यशाला (Union Ministry of Commerce and Industry Program) में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम से वापस लौटे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (cabinet minister Subodh Uniyal) ने कार्यशाला की जानकारी साझा की.

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व उद्योग संवर्धन विभाग द्वारा बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया. शनिवार को उत्तराखंड पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि युवाओं के स्टार्टअप व उद्यमिता विकास हेतु केंद्र सरकार की ओर से फंडिंग अच्छी होनी चाहिए. इससे अधिक युवाओं को साथ जोड़ा जा सकेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास मॉडल की तर्ज पर केंद्र सरकार को कार्य करने चाहिए. भविष्य के लिए तकनीकी विकास, छात्र उद्यमिता, वित्तपोषण की विधा, धारणीय विकास के लिए नवाचार व पारिस्थितिकी संतुलन इसके मुख्य अवयव होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में इस स्टार्टअप अभियान की शुरुआत हुई थी, जो कि भविष्य में रोजगार के प्रमुख स्रोत होंगे.

देहरादून: साल 2047 तक देश के अधिकांश युवा रोजगार के क्षेत्र में स्टार्टअप का काम करेंगे. इससे वह रोजगार करने और देने में सक्षम होंगे. बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास पर केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के दो दिवसीय कार्यशाला (Union Ministry of Commerce and Industry Program) में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम से वापस लौटे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (cabinet minister Subodh Uniyal) ने कार्यशाला की जानकारी साझा की.

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व उद्योग संवर्धन विभाग द्वारा बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया. शनिवार को उत्तराखंड पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि युवाओं के स्टार्टअप व उद्यमिता विकास हेतु केंद्र सरकार की ओर से फंडिंग अच्छी होनी चाहिए. इससे अधिक युवाओं को साथ जोड़ा जा सकेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास मॉडल की तर्ज पर केंद्र सरकार को कार्य करने चाहिए. भविष्य के लिए तकनीकी विकास, छात्र उद्यमिता, वित्तपोषण की विधा, धारणीय विकास के लिए नवाचार व पारिस्थितिकी संतुलन इसके मुख्य अवयव होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में इस स्टार्टअप अभियान की शुरुआत हुई थी, जो कि भविष्य में रोजगार के प्रमुख स्रोत होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.