देहरादूनः आगामी 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेगा इवेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन और दुबई जैसे बड़े शहरों में जाकर उत्तराखंड में निवेश के लिए रोड शो कर चुके हैं तो वहीं देश के भीतर बड़े शहरों में रोड शो के लिए अब कैबिनेट मंत्रियों ने भी कमान संभाल ली है. अगले हफ्ते उत्तराखंड के तीन सीनियर कैबिनेट मंत्री भारत के तीन बड़े शहरों बेंगलुरु, मुंबई और गुजरात में रोड शो करेंगे. जिसको लेकर के आज सचिवालय में अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्रियों को ब्रीफिंग दी.
बता दें कि आगामी 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज रोड शो करेंगे तो वहीं इसके बाद 28 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुंबई में रोड शो करेंगे. जबकि, 1 नवंबर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो कर उत्तराखंड में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे.
आगामी दिसंबर में उत्तराखंड में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेगा इवेंट को लेकर सरकार ने हर स्तर पर तैयारी कर ली है. अब तक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तमाम तरह के इवेंट में करोड़ों के एमओयू साइन कर चुके हैं. साथ ही इन साइन किए गए अनुबंधों की ग्राउंडिंग को लेकर के भी तैयारी कर सरकार के तमाम विभाग एक कदम और आगे रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः इनवेस्टर्स समिट से चमकेगा पहाड़! आएंगी कंपनियां या सिर्फ होंगे करार?
अपनी तैयारी और आगामी रोड शो को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि 26 अक्टूबर को वो रोड शो करने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं. जहां उन्हें उम्मीद है कि आईटी सेक्टर के बड़े इन्वेस्टर उत्तराखंड आएंगे. जिसमें आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे कि टीसीएस, इंफोसिस से लगातार वार्ता की जा रही है.
उन्हें उम्मीद है कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियां उत्तराखंड का रुख करेंगी. साथ ही अधिकारियों का ये भी मानना है कि उत्तराखंड में आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए बेहद मुफीद माहौल है. यहां पर आईटी सेक्टर की कंपनियां बेहतर निवेशक के रूप में सामने आ सकती है.