ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 3 मंत्री इन शहरों में करेंगे रोड शो, इन्वेस्टर्स समिट के लिए बुलाएंगे निवेशक

Uttarakhand Global Investors Summit 2023 को लेकर तैयारियों पूरे शबाब पर है. अब उत्तराखंड के तीन सीनियर कैबिनेट मंत्री देश के 3 बड़े शहरों में रोड शो करने जा रहे हैं. जिसको लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारी की गई. इस रोड शो के जरिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा.

Uttarakhand Global Investors Summit 2023
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2023, 10:14 PM IST

देहरादूनः आगामी 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेगा इवेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन और दुबई जैसे बड़े शहरों में जाकर उत्तराखंड में निवेश के लिए रोड शो कर चुके हैं तो वहीं देश के भीतर बड़े शहरों में रोड शो के लिए अब कैबिनेट मंत्रियों ने भी कमान संभाल ली है. अगले हफ्ते उत्तराखंड के तीन सीनियर कैबिनेट मंत्री भारत के तीन बड़े शहरों बेंगलुरु, मुंबई और गुजरात में रोड शो करेंगे. जिसको लेकर के आज सचिवालय में अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्रियों को ब्रीफिंग दी.

बता दें कि आगामी 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज रोड शो करेंगे तो वहीं इसके बाद 28 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुंबई में रोड शो करेंगे. जबकि, 1 नवंबर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो कर उत्तराखंड में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे.

Uttarakhand Global Investors Summit 2023
उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट को लेकर बैठक

आगामी दिसंबर में उत्तराखंड में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेगा इवेंट को लेकर सरकार ने हर स्तर पर तैयारी कर ली है. अब तक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तमाम तरह के इवेंट में करोड़ों के एमओयू साइन कर चुके हैं. साथ ही इन साइन किए गए अनुबंधों की ग्राउंडिंग को लेकर के भी तैयारी कर सरकार के तमाम विभाग एक कदम और आगे रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः इनवेस्टर्स समिट से चमकेगा पहाड़! आएंगी कंपनियां या सिर्फ होंगे करार?

अपनी तैयारी और आगामी रोड शो को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि 26 अक्टूबर को वो रोड शो करने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं. जहां उन्हें उम्मीद है कि आईटी सेक्टर के बड़े इन्वेस्टर उत्तराखंड आएंगे. जिसमें आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे कि टीसीएस, इंफोसिस से लगातार वार्ता की जा रही है.

उन्हें उम्मीद है कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियां उत्तराखंड का रुख करेंगी. साथ ही अधिकारियों का ये भी मानना है कि उत्तराखंड में आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए बेहद मुफीद माहौल है. यहां पर आईटी सेक्टर की कंपनियां बेहतर निवेशक के रूप में सामने आ सकती है.

देहरादूनः आगामी 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेगा इवेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन और दुबई जैसे बड़े शहरों में जाकर उत्तराखंड में निवेश के लिए रोड शो कर चुके हैं तो वहीं देश के भीतर बड़े शहरों में रोड शो के लिए अब कैबिनेट मंत्रियों ने भी कमान संभाल ली है. अगले हफ्ते उत्तराखंड के तीन सीनियर कैबिनेट मंत्री भारत के तीन बड़े शहरों बेंगलुरु, मुंबई और गुजरात में रोड शो करेंगे. जिसको लेकर के आज सचिवालय में अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्रियों को ब्रीफिंग दी.

बता दें कि आगामी 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज रोड शो करेंगे तो वहीं इसके बाद 28 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुंबई में रोड शो करेंगे. जबकि, 1 नवंबर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो कर उत्तराखंड में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे.

Uttarakhand Global Investors Summit 2023
उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट को लेकर बैठक

आगामी दिसंबर में उत्तराखंड में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेगा इवेंट को लेकर सरकार ने हर स्तर पर तैयारी कर ली है. अब तक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तमाम तरह के इवेंट में करोड़ों के एमओयू साइन कर चुके हैं. साथ ही इन साइन किए गए अनुबंधों की ग्राउंडिंग को लेकर के भी तैयारी कर सरकार के तमाम विभाग एक कदम और आगे रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः इनवेस्टर्स समिट से चमकेगा पहाड़! आएंगी कंपनियां या सिर्फ होंगे करार?

अपनी तैयारी और आगामी रोड शो को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि 26 अक्टूबर को वो रोड शो करने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं. जहां उन्हें उम्मीद है कि आईटी सेक्टर के बड़े इन्वेस्टर उत्तराखंड आएंगे. जिसमें आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे कि टीसीएस, इंफोसिस से लगातार वार्ता की जा रही है.

उन्हें उम्मीद है कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियां उत्तराखंड का रुख करेंगी. साथ ही अधिकारियों का ये भी मानना है कि उत्तराखंड में आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए बेहद मुफीद माहौल है. यहां पर आईटी सेक्टर की कंपनियां बेहतर निवेशक के रूप में सामने आ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.