देहरादून: विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ समय बाद भारत में कोरोना की तीसरी लहर का संकट आने वाला है. इससे पहले तीसरी लहर के हर संकट से निपटने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने टीकाकरण और कोरोना जांच को बढ़ाने पर जोर दिया. सोमवार को वर्चुअल बैठक कर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एलोपैथिक चिकित्सालय, सिवाल पाबो में डॉक्टर की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर न होने पर नाराजगी जताई.
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी में जुटे सतपाल महाराज, अधिकारियों को दिए निर्देश - पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना की जांच बढ़ाने और क्वारंटीन केंद्रों में पर्याप्त सुविधा देने के निर्देश दिए.
देहरादून: विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ समय बाद भारत में कोरोना की तीसरी लहर का संकट आने वाला है. इससे पहले तीसरी लहर के हर संकट से निपटने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने टीकाकरण और कोरोना जांच को बढ़ाने पर जोर दिया. सोमवार को वर्चुअल बैठक कर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एलोपैथिक चिकित्सालय, सिवाल पाबो में डॉक्टर की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर न होने पर नाराजगी जताई.