देहरादूनः प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत ने शनिवार को सीएमआई अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है. इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि टीके को लेकर पहले लोगों में भय का माहौल था. लेकिन प्रधानमंत्री के खुद टीकाकरण कराने के बाद अब लोगों में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
महाराज ने कहा कि पिछले महीने जब देश में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ तो विपक्षी दलों ने सवाल उठाया कि पीएम खुद वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और उनके टीकाकरण के बाद देश के लोगों में टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून और हरिद्वार में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कीमतें
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने टीका लगवाया
शनिवार को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दून अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ही एक सहायता शिविर लगाया. जिसमें यहां आने वाले बुजुर्गों को उन्होंने टीके के प्रति जागरूक किया. कहा कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है। किसी भी भ्रम में न पड़े और अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं