ऋषिकेश: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनको रविवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था. अब सतपाल महाराज समेत परिवार के अन्य सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. रविवार देर रात सतपाल महाराज और उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज रविवार रात अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में भर्ती हो गए. उनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रविवार सुबह ही एम्स में भर्ती हो चुकी थीं. गौरतलब है कि सूबे के पर्यटन मंत्री की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को एम्स ऋषिकेश में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर चिकित्सक उनके उपचार में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, संक्रमितों की संख्या 907 हुई
गौरतलब है कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया था. इसके साथ ही घर में काम करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज सहित कुल 41 लोगों के सैंपल लिए थे. इसमें 35 स्टाफ के लोग भी शामिल हैं. कर्मचारियों में भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.