डोईवाला: देहरादून के डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में देश के प्रहरियों को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रक्षा सूत्र बांधा. रेखा आर्य ने कहा कि अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को राखी बांधते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर बीएसएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधा. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अपने घर-परिवार से दूर सेना के जवान देश की सीमाओं पर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. ऐसे वीर जवानों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है.
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सेना के जवान त्योहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहते हैं, कई महीनों तक अपने परिवारों से भी नहीं मिल पाते, लेकिन जवानों की वजह से ही हमें सुरक्षा मिल रही है. उन्होंने जवानों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा और दीर्घायु की कामना की है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: सीएम आवास पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों ने CM पुष्कर धामी को बांधी राखी
वहीं, मसूरी में महिला कांग्रेस द्वारा रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में कई महिला कार्यकर्ताओं ने मसूरी झूलाघर शहीद स्थल पहुंचीं और पेड़ों की पूजा-अर्चना कर पेड़ों पर राखी बांधी.
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पेड़ों पर राखी बांधकर यह संदेश दिया गया है कि बिना पर्यावरण के जीवन संभव नहीं है.