कोच नरेंद्र शाह पर रेखा आर्य बोलीं- ऐसे लोगों से खराब होता है पूरा सिस्टम, होगी सख्त कार्रवाई - Rekha Arya statement on coach Narendra Shah
महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. साथ ही शाह का खिलाड़ियों के साथ अश्लील बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ है. मामले को लेकर ईटीवी भारत ने खेल मंत्री रेखा आर्य से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा ऐसे लोगों के कारण पूरा सिस्टम खराब होता है.
देहरादून: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह की महिला खिलाड़ियों के साथ अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. मामले पर उत्तराखंड के महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर ईटीवी भारत ने रेखा आर्य से खास बातचीत की.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोच नरेंद्र शाह द्वारा नाबालिग खिलाड़ियों के साथ की गई अश्लील बातचीत और यौन उत्पीड़न के मामले में बाल आयोग और महिला आयोग दोनों ने संज्ञान ले लिया है. वहीं इस मामले पर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी अपनी कड़ी टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा इस तरह के मामलों को सरकार भी गंभीरता से ले रही है. क्योंकि सरकार द्वारा लगातार अथक प्रयासों से प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है, लेकिन नरेंद्र शाह जैसे लोग अपने एक कुकृत्य से पूरे सिस्टम को खराब कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: Narendra Shah Booked : क्रिकेट कोच पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज
रेखा आर्य ने कहा एक कोच द्वारा अपने ही नाबालिग बच्ची से इस तरह से अमर्यादित बातचीत करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसका संज्ञान तत्काल ही बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भी लिया है. यही वजह है कि संबंधित आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मंत्री ने कहा इस तरह का कार्य करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस तरह के लोगों से प्रदेश में बन रहा अच्छा खासा खेल का पूरा माहौल खराब होने की संभावना होती है.
उन्होंने कहा इसके साथ ही एक मां-बाप जो अपने बच्चों को एक कोच और उसके शिक्षकों के भरोसे छोड़ता है, कहीं ना कहीं यह उसकी भावनाओं के साथ भी बड़ा खिलवाड़ है. सरकार इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर के इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. खेल जगत किसी भी तरह से कलंकित न हो, यह उनकी व्यक्तिगत कोशिश रहेगी.
TAGGED:
Rekha Arya On Narender Shah