देहरादूनः युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को अपने विभाग से संबंधित सचिव स्तर की बैठक ली. बैठक में रेखा आर्य ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के हर गांव में नवयुवक मंगल दल और महिला मंगल दल हैं. उसी तर्ज पर हर गांव में किशोरी मंगल दल का गठन किया जाएगा. जिसमें 15 वर्ष से 25 वर्ष की किशोरी और युवतियों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक और एक नया आयाम स्थापित होगा.
कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नवयुवक मंगल दल में कहीं भी नियम नहीं है कि उसमें लड़कियां नहीं होंगी, लेकिन उसके बावजूद भी नवयुवक मंगल दल में लड़के ही रहते हैं. इसलिए किशोरी मंगल दल का अलग से गठन किया जा रहा है. उन्हें भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से किशोरी मंगल दल गठन के लिए जीओ जारी करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा रोजगार, सतपाल महाराज बोले- जल्द रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां
पीआरडी जवान आपदा प्रबंधन और फायर वाचर में किए जाएंगे तैनातः रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में 9 हजार से अधिक पीआरडी जवान हैं. जिनमें से करीब 7000 हजार तो कार्यरत हैं, लेकिन कई पीआरडी जवानों को अभी तक रोजगार नहीं मिल पाया है. इसलिए उनके रोजगार के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. इन पीआरडी जवानों को आपदा प्रबंधन समेत वन विभाग में फायर वाचर के तौर पर तैनात किया जाएगा. जिससे इनका भी रोजगार चल सके.
नवयुवक मंगल दलों के लिए चलाया जाएगा काउंसलिंग कार्यक्रमः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नवयुवक मंगल दलों को सशक्त करने के लिए भी विशेष तौर पर काउंसलिंग कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिससे जिस युवा को सेना में जाना है या किसी को खेल में रुचि है तो उन्हें विशेष काउंसलिंग के माध्यम से रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. साथ ही नवयुवक मंगल दलों को प्रशासनिक ज्ञान भी दिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर उतारे जाएं.