ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक अनुष्ठान में की शिरकत, हिमाचल में विराजती हैं उनकी कुलदेवी - प्राचीन शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ विकासगर के प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

premchand aggarwal participated religious rituals
प्रेमचंद अग्रवाल धार्मिक अनुष्ठान में शामिल
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 8:01 PM IST

विकासनगरः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज अपने परिवार के साथ विकासनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कैनाल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है, यहां पग-पग भगवान विराजमान है. इसी से इसकी पहचान है.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के पांवटा स्थित अपनी कुलदेवी के देव दर्शन करने गए थे. वहीं से वापस लौटते वक्त विकासनगर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान (premchand aggarwal participated religious rituals) में शामिल हुए. अनुष्ठान में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक अनुष्ठान में की शिरकत.

बता दें कि कैनाल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में देवी देवताओं के मूर्तियों की स्थापना की गई है. साथ ही राम दरबार भी स्थापित की गई. इसी उपलक्ष में मंदिर समिति की ओर से अनुष्ठान का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः ई श्रम पंजीकरण शिविर में चाय की चुस्की लेने में मग्न थे अफसर, भूखी-प्यासी महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज उन्हें प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल होने का मौका मिला. यहां पर मां दुर्गा, हनुमान और राम दरबार की स्थापना हो रही है. यह देवभूमि है. यहां हर पथ पर देवी देवता विराजमान होते हैं.

उत्तराखंड में सभी लोग भगवान के प्रति आस्थावान हैं. पूरे देश में उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में पहचाना जाता है. उन्होंने कहा भगवान से प्रार्थना है कि आने वाले समय में उत्तराखंड सर्वोच्च स्थान पर पहुंच सके. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

विकासनगरः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज अपने परिवार के साथ विकासनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कैनाल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है, यहां पग-पग भगवान विराजमान है. इसी से इसकी पहचान है.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के पांवटा स्थित अपनी कुलदेवी के देव दर्शन करने गए थे. वहीं से वापस लौटते वक्त विकासनगर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान (premchand aggarwal participated religious rituals) में शामिल हुए. अनुष्ठान में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक अनुष्ठान में की शिरकत.

बता दें कि कैनाल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में देवी देवताओं के मूर्तियों की स्थापना की गई है. साथ ही राम दरबार भी स्थापित की गई. इसी उपलक्ष में मंदिर समिति की ओर से अनुष्ठान का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः ई श्रम पंजीकरण शिविर में चाय की चुस्की लेने में मग्न थे अफसर, भूखी-प्यासी महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज उन्हें प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल होने का मौका मिला. यहां पर मां दुर्गा, हनुमान और राम दरबार की स्थापना हो रही है. यह देवभूमि है. यहां हर पथ पर देवी देवता विराजमान होते हैं.

उत्तराखंड में सभी लोग भगवान के प्रति आस्थावान हैं. पूरे देश में उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में पहचाना जाता है. उन्होंने कहा भगवान से प्रार्थना है कि आने वाले समय में उत्तराखंड सर्वोच्च स्थान पर पहुंच सके. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 15, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.