ETV Bharat / state

Political Holi: हाथ में लेके गुलाल... नेती जी ने दिखाया धमाल, लोगों से मिलकर भावुक हुए गणेश जोशी - Ganesh Joshi participates in Holi Milan

मसूरी में बीजेपी महिला मोर्चा ने होली मिलन और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए. इस दौरान होली के गीतों पर महिलाओं के साथ गणेश जोशी भी जमकर थिरके. वहीं, सीएम आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा शामिल हुए.

Etv Bharat
होली मिलन में पहुंचे गणेश जोशी
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 5:14 PM IST

होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए गणेश जोशी.

मसूरी/देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी के टाउन हॉल में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन और महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड की महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान गणेश जोशी सभा को संबोधित करते हुए भावुक नजर आये.

गणेश जोशी ने कहा आज वह जो भी कुछ है, वह मसूरी की बहनों और जनता की वजह से हैं. उनके स्नेह और प्यार के कारण ही वह मसूरी से तीसरी बार विधायक बने हैं और सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं. केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत काम कर रही है.

गणेश जोशी ने कहा समाज में अग्रणी काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जिससे अन्य महिलाओं का भी उत्साहवर्धन होता है और उन्हें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा होली के रंगों की तरह सबके जीवन में खुशियां आएं. सब लोग स्वस्थ रहें. सब लोगों के घरों में समृद्धि आए.

वहीं, अंकिता हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अंकिता भंडारी के सभी दोषियों को पकड़ा गया. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. हत्याकांड में चाहे जितना भी बड़ा व्यक्ति होगा बख्शा नहीं जाएगा. यह धामी सरकार का संकल्प है. वहीं,कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री गीता रावत, निर्मला जोशी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुमाई और कार्यकर्ताओं ने जमकर होली गीतों पर नृत्य किया. सभी लोग होली के रंग में डूबे नजर आए.
ये भी पढ़ें: Holi Milan: रंग और गुलाल से सराबोर हुए CM धामी, प्रदेशवासियों को दी बधाई

वहीं, सीएम आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और उनकी पत्नी सुमेधा बहुगुणा शामिल हुए. इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने लोगों से होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. वहीं, उनकी पत्नी सुमेधा ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि होली के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन का एक भव्य कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सरकार के कई मंत्री अधिकारी विधायक और बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और उनकी पत्नी सुमेधा बहुगुणा ने सभी को होली और महिला दिवस की भी शुभकामनाएं दी. सौरभ बहुगुणा ने कहा रंगों का पर्व होली उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि प्राकृतिक संपदा से भरपूर उत्तराखंड में रंगों का अपना एक अलग महत्व है.

उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा होली पर पालतू जानवरों और मवेशियों का विशेष तौर से ध्यान रखें. उन पर रंग ना फेंके. किसी तरह से पक्षियों और जानवरों को नुकसान ना पहुंचाएं और अपने इस खुशी के त्यौहार में खुशियां बांटे. वहीं, विकासनगर में आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने सेलाकुई कैंप कार्यालय में लोगों के साथ फूलों की होली खेली.

होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए गणेश जोशी.

मसूरी/देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी के टाउन हॉल में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन और महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड की महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान गणेश जोशी सभा को संबोधित करते हुए भावुक नजर आये.

गणेश जोशी ने कहा आज वह जो भी कुछ है, वह मसूरी की बहनों और जनता की वजह से हैं. उनके स्नेह और प्यार के कारण ही वह मसूरी से तीसरी बार विधायक बने हैं और सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं. केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत काम कर रही है.

गणेश जोशी ने कहा समाज में अग्रणी काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जिससे अन्य महिलाओं का भी उत्साहवर्धन होता है और उन्हें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा होली के रंगों की तरह सबके जीवन में खुशियां आएं. सब लोग स्वस्थ रहें. सब लोगों के घरों में समृद्धि आए.

वहीं, अंकिता हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अंकिता भंडारी के सभी दोषियों को पकड़ा गया. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. हत्याकांड में चाहे जितना भी बड़ा व्यक्ति होगा बख्शा नहीं जाएगा. यह धामी सरकार का संकल्प है. वहीं,कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री गीता रावत, निर्मला जोशी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुमाई और कार्यकर्ताओं ने जमकर होली गीतों पर नृत्य किया. सभी लोग होली के रंग में डूबे नजर आए.
ये भी पढ़ें: Holi Milan: रंग और गुलाल से सराबोर हुए CM धामी, प्रदेशवासियों को दी बधाई

वहीं, सीएम आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और उनकी पत्नी सुमेधा बहुगुणा शामिल हुए. इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने लोगों से होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. वहीं, उनकी पत्नी सुमेधा ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि होली के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन का एक भव्य कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सरकार के कई मंत्री अधिकारी विधायक और बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और उनकी पत्नी सुमेधा बहुगुणा ने सभी को होली और महिला दिवस की भी शुभकामनाएं दी. सौरभ बहुगुणा ने कहा रंगों का पर्व होली उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि प्राकृतिक संपदा से भरपूर उत्तराखंड में रंगों का अपना एक अलग महत्व है.

उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा होली पर पालतू जानवरों और मवेशियों का विशेष तौर से ध्यान रखें. उन पर रंग ना फेंके. किसी तरह से पक्षियों और जानवरों को नुकसान ना पहुंचाएं और अपने इस खुशी के त्यौहार में खुशियां बांटे. वहीं, विकासनगर में आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने सेलाकुई कैंप कार्यालय में लोगों के साथ फूलों की होली खेली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.