ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला कक्ष का किया लोकार्पण - mussoorie news

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रयोगशाला कक्ष, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया. साथ ही जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता देते हुए चेक बांटे.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
Cabinet Minister Ganesh Joshi
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:21 AM IST

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रयोगशाला कक्ष, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया. समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के माध्यम से स्वीकृत 55 लाख रुपये की लागत से छात्र-छात्राओं को उन्नत शिक्षा ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए यह निर्माण कार्य किया गया है.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में विकास योजनाओं का सीधा लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाया जाए. विद्यालय परिसर में प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कंप्यूटर सुविधाओं से छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षण का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि छात्रों को पठन-पाठन के लिए वह हर सुविधा मिले जिसके वो हकदार हैं. आगे भी वह विद्यालय के लिए 100 इकाई फर्नीचर उपलब्ध करवाए जाएंगे. विद्यालय की पुराने भवन की मरम्मत करवाने और विद्यार्थियों के लिए कोट और जूते भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है.

पढ़ें: रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए होंगे जारी

कैबिनेट मंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर उन्हें नमन किया. कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं लोकप्रिय राजनीतिज्ञ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. सुशासन दिवस पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन-कल्याणकारी नीतियों, प्रगतिशील एवं लोकप्रिय शासन को समर्पित नीतियों के लिए याद किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार राजेंद्र भट्ट को एक लाख रुपये एवं संगीता देवी को दो लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए. यह सहायता राशि 'पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसायटी' के सौजन्य से प्रदान की गई.

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रयोगशाला कक्ष, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया. समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के माध्यम से स्वीकृत 55 लाख रुपये की लागत से छात्र-छात्राओं को उन्नत शिक्षा ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए यह निर्माण कार्य किया गया है.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में विकास योजनाओं का सीधा लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाया जाए. विद्यालय परिसर में प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कंप्यूटर सुविधाओं से छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षण का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि छात्रों को पठन-पाठन के लिए वह हर सुविधा मिले जिसके वो हकदार हैं. आगे भी वह विद्यालय के लिए 100 इकाई फर्नीचर उपलब्ध करवाए जाएंगे. विद्यालय की पुराने भवन की मरम्मत करवाने और विद्यार्थियों के लिए कोट और जूते भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है.

पढ़ें: रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए होंगे जारी

कैबिनेट मंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर उन्हें नमन किया. कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं लोकप्रिय राजनीतिज्ञ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. सुशासन दिवस पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन-कल्याणकारी नीतियों, प्रगतिशील एवं लोकप्रिय शासन को समर्पित नीतियों के लिए याद किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार राजेंद्र भट्ट को एक लाख रुपये एवं संगीता देवी को दो लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए. यह सहायता राशि 'पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसायटी' के सौजन्य से प्रदान की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.