ETV Bharat / state

शहीद केसरी चंद मेले का मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ, 'अगले साल से सरकार उठाएगी मेले का खर्च' - Ganesh Joshi arrived at Shaheed Kesari Chand Mela

बलिदान दिवस पर चकराता के रामताल गार्डन में वीर शहीद केसरी चंद मेले का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए किया. इस दौरान उन्होंने अगले साल से इस मेले को दो दिवसीय मेला के रूप में मनाने की बात की. साथ ही इसका सारा खर्चा सरकार द्वारा उठाये जाने की बात कही.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
शहीद केसरी चंद मेला में पहुंचे गणेश जोशी
author img

By

Published : May 3, 2022, 7:31 PM IST

Updated : May 3, 2022, 8:07 PM IST

विकासनगर: चकराता के रामताल गार्डन में बलिदान दिवस पर वीर शहीद केसरी चंद मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद केसरी चंद के योगदान को याद किया. साथ ही अगले साल से इस मेले को सरकार द्वारा मनाये जाने की घोषणा की.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा अगले वर्ष यह मेला 2 दिन का होगा, जिसका सारा खर्च सरकार उठाएगी. इस मेले को राज्य मेले में सूचित किया जाएगा. साथ ही कालसी-चकराता मोटर मार्ग का नाम शहीद वीर केसरी चंद के नाम पर रखने की बात की. उन्होंने कहा अगले साल मेले में सभी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का किया अनावरण, गुरू को याद कर आंखों में आ गए आंसू

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल एवं स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को एक मांग पत्र भी सौंपा. वहीं, जौनसार बावर की लोक कलाकार शांति वर्मा के गीत 'केसरी मेले' का भी विमोचन किया गया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान गणेश जोशी भी जौनसारी गानों पर थिरके नजर आए.

शहीद केसरी चंद मेला

बता दें कि उत्तराखंड को वीरों की भूमि भी कहा जाता है. जौनसार बाबर के वीर शहीद केसरी चंद को 24 वर्ष 6 माह की अल्प आयु में ही फांसी की सजा दी गई थी. देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए जौनसार बावर के इस वीर सपूत को भुलाया नहीं जा सकता. 1986 से रामताल गार्डन में वीर शहीद केसरी चंद मेले का आयोजन होता आ रहा है.

मेले में जौनसार बावर सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में लोग वीर शहीद केसरी चंद को बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करने पहुंचते हैं. यह मेला वीरों की वीर गाथा के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीतों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो जाता है.

विकासनगर: चकराता के रामताल गार्डन में बलिदान दिवस पर वीर शहीद केसरी चंद मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद केसरी चंद के योगदान को याद किया. साथ ही अगले साल से इस मेले को सरकार द्वारा मनाये जाने की घोषणा की.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा अगले वर्ष यह मेला 2 दिन का होगा, जिसका सारा खर्च सरकार उठाएगी. इस मेले को राज्य मेले में सूचित किया जाएगा. साथ ही कालसी-चकराता मोटर मार्ग का नाम शहीद वीर केसरी चंद के नाम पर रखने की बात की. उन्होंने कहा अगले साल मेले में सभी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का किया अनावरण, गुरू को याद कर आंखों में आ गए आंसू

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल एवं स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को एक मांग पत्र भी सौंपा. वहीं, जौनसार बावर की लोक कलाकार शांति वर्मा के गीत 'केसरी मेले' का भी विमोचन किया गया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान गणेश जोशी भी जौनसारी गानों पर थिरके नजर आए.

शहीद केसरी चंद मेला

बता दें कि उत्तराखंड को वीरों की भूमि भी कहा जाता है. जौनसार बाबर के वीर शहीद केसरी चंद को 24 वर्ष 6 माह की अल्प आयु में ही फांसी की सजा दी गई थी. देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए जौनसार बावर के इस वीर सपूत को भुलाया नहीं जा सकता. 1986 से रामताल गार्डन में वीर शहीद केसरी चंद मेले का आयोजन होता आ रहा है.

मेले में जौनसार बावर सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में लोग वीर शहीद केसरी चंद को बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करने पहुंचते हैं. यह मेला वीरों की वीर गाथा के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीतों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो जाता है.

Last Updated : May 3, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.