ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री चुफाल की अधिकारियों के साथ बैठक, ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू करने के निर्देश - पिथौरागढ़ में कोरोना की स्थिति

जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट ने विभिन्न खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फार्मासिस्ट, नर्स और लैब टेक्नीशियन के खाली पदों को भरा जाएगा, इसके अलावा रिटायर हो चुके डॉक्टर्स को भी जॉइन कराया जा रहा है. ये सभी नियुक्तियां अस्थायी होगी.

Cabinet Minister Bishan Singh Chuphal
Cabinet Minister Bishan Singh Chuphal
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:52 PM IST

पिथौरागढ़/बेरीनाग: पिथौरागढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में चुफाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोके जाने के लिए सैम्पलिंग को बढ़ाना होगा. जिस भी गांव से लोगों के बीमार होने की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल उस गांव में मेडिकल टीम भेजकर सभी व्यक्तियों के कोरोना जांच के सैम्पल लिए जाए और प्रत्येक बीमार व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू करने के निर्देश भी कैबिनेट मंत्री ने दिए.

कैबिनेट मंत्री चुफाल की अधिकारियों के साथ बैठक.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर एएनएम और आशा कार्यकर्ती को पर्याप्त मात्रा में दवा और मेडिकल किट भी मुहैया कराई जाए, ताकि बीमार व्यक्ति को तुरंत दवा उपलब्ध कराई जा सके. समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि आयुष और होम्योपैथी विभाग में जो चिकित्सक जिले में तैनात हैं और वर्तमान में बाहरी जिलों में अटैचमेंट में हैं, उन्हें तत्काल जिले में वापस बुलाए जाने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए.

Berinag
उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला

पढ़ें- मंत्री सतपाल महाराज ने किया भेल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू

जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट ने विभिन्न खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फार्मासिस्ट, नर्स और लैब टेक्नीशियन के खाली पदों को भरा जाएगा, इसके अलावा रिटायर हो चुके डॉक्टर्स को भी जॉइन कराया जा रहा है. ये सभी नियुक्तियां अस्थायी होगी. पिथौरागढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट में भारी संख्या में पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. सीएमओ हरीश चंद्र पन्त ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुसार स्थानीय लोगों की कोरोना वारियर्स के रूप में अस्थायी नियुक्ति की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी.

उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला

कोरोना काल में जरूरदमंदों की हरसंभव मदद मिल सके, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला शुरू किया है. मिशन हौसला को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देश पर बेरीनाग जरूरतमद के पास पहुंच रही है. मंगलवार को भी बेरीनाग पुलिस ने ऐसा ही सराहनीय कार्य किया.

दरअसल, थानाध्यक्ष बेरीनाग को सूचना मिली कि बांस पटांन के पास सड़क किनारे रह रही गरीब महिला के पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. महिला को दो विकलांग बच्चे भी है. इस पर थानाध्यक्ष बेरीनाग सुशील चन्द्र जोशी ने तत्काल महिला को राशन व सब्जी उपलब्ध कराई.

पिथौरागढ़/बेरीनाग: पिथौरागढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में चुफाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोके जाने के लिए सैम्पलिंग को बढ़ाना होगा. जिस भी गांव से लोगों के बीमार होने की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल उस गांव में मेडिकल टीम भेजकर सभी व्यक्तियों के कोरोना जांच के सैम्पल लिए जाए और प्रत्येक बीमार व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू करने के निर्देश भी कैबिनेट मंत्री ने दिए.

कैबिनेट मंत्री चुफाल की अधिकारियों के साथ बैठक.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर एएनएम और आशा कार्यकर्ती को पर्याप्त मात्रा में दवा और मेडिकल किट भी मुहैया कराई जाए, ताकि बीमार व्यक्ति को तुरंत दवा उपलब्ध कराई जा सके. समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि आयुष और होम्योपैथी विभाग में जो चिकित्सक जिले में तैनात हैं और वर्तमान में बाहरी जिलों में अटैचमेंट में हैं, उन्हें तत्काल जिले में वापस बुलाए जाने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए.

Berinag
उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला

पढ़ें- मंत्री सतपाल महाराज ने किया भेल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू

जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट ने विभिन्न खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फार्मासिस्ट, नर्स और लैब टेक्नीशियन के खाली पदों को भरा जाएगा, इसके अलावा रिटायर हो चुके डॉक्टर्स को भी जॉइन कराया जा रहा है. ये सभी नियुक्तियां अस्थायी होगी. पिथौरागढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट में भारी संख्या में पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. सीएमओ हरीश चंद्र पन्त ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुसार स्थानीय लोगों की कोरोना वारियर्स के रूप में अस्थायी नियुक्ति की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी.

उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला

कोरोना काल में जरूरदमंदों की हरसंभव मदद मिल सके, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला शुरू किया है. मिशन हौसला को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देश पर बेरीनाग जरूरतमद के पास पहुंच रही है. मंगलवार को भी बेरीनाग पुलिस ने ऐसा ही सराहनीय कार्य किया.

दरअसल, थानाध्यक्ष बेरीनाग को सूचना मिली कि बांस पटांन के पास सड़क किनारे रह रही गरीब महिला के पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. महिला को दो विकलांग बच्चे भी है. इस पर थानाध्यक्ष बेरीनाग सुशील चन्द्र जोशी ने तत्काल महिला को राशन व सब्जी उपलब्ध कराई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.