ETV Bharat / state

BJP MLA चैंपियन पर गंभीर आरोप, पीड़ित व्यापारियों ने DIG गढ़वाल से की शिकायत - बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की डीआईजी गढ़वाल से शिकायत

खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन हमेशा किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी उन पर खानपुर के एक व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

BJP MLA चैंपियन पर गंभीर आरोप
BJP MLA चैंपियन पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 5:08 PM IST

देहरादून: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगा है. खानपुर क्षेत्र के एक व्यापारी ने विधायक चैंपियन पर जबरन वसूली के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यापारी ने इस मामले में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को शिकायती पत्र दिया और चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

BJP MLA चैंपियन पर गंभीर आरोप

पीड़ित व्यापारी के बेटे दिव्य अग्रवाल ने कहा कि विधायक चैंपियन उनसे जबरन वसूली के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विधायक ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उल्टा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. ऐसे में स्थानीय पुलिस उनके साथ इंसाफ नहीं कर रही है. पीड़ित व्यापारी ने गढ़वाल डीआईजी गर्ग से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पढ़ें- चैंपियन के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और आप हमलावर, सरकार पर साधा निशाना

पीड़ित व्यापारियों अजय अग्रवाल और संजय अग्रवाल के मुताबिक वे लंबे समय से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ कारोबार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले विधायक चैंपियन ने अपने इन दोनों पार्टनरों के खिलाफ चार करोड़ रुपए के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है. ऐसे में विधायक चैंपियन उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं.

इस मामले में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने जिस तरह से स्थानीय विधायक पर आरोप लगाए हैं, उसको देखते हुए हरिद्वार एसएसपी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगा है. खानपुर क्षेत्र के एक व्यापारी ने विधायक चैंपियन पर जबरन वसूली के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यापारी ने इस मामले में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को शिकायती पत्र दिया और चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

BJP MLA चैंपियन पर गंभीर आरोप

पीड़ित व्यापारी के बेटे दिव्य अग्रवाल ने कहा कि विधायक चैंपियन उनसे जबरन वसूली के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विधायक ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उल्टा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. ऐसे में स्थानीय पुलिस उनके साथ इंसाफ नहीं कर रही है. पीड़ित व्यापारी ने गढ़वाल डीआईजी गर्ग से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पढ़ें- चैंपियन के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और आप हमलावर, सरकार पर साधा निशाना

पीड़ित व्यापारियों अजय अग्रवाल और संजय अग्रवाल के मुताबिक वे लंबे समय से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ कारोबार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले विधायक चैंपियन ने अपने इन दोनों पार्टनरों के खिलाफ चार करोड़ रुपए के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है. ऐसे में विधायक चैंपियन उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं.

इस मामले में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने जिस तरह से स्थानीय विधायक पर आरोप लगाए हैं, उसको देखते हुए हरिद्वार एसएसपी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 29, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.