मसूरी: लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा कर पलट गई. इस दौरान बस की चपेट में स्कूटी और स्कूल वैन भी आ गई थी. गनीमत रही कि स्कूटी और वैन में कोई सवार नहीं थी. इस सड़क हादसे की वजह से रोड पर लंबा जमा लग गया था, जिसे खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए थे.
मसूरी पुलिस ने बताया कि देर शाम को प्राइवेट बस सवारियां लेकर देहरादून जा रही थी कि अचानक मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर बस के ब्रेक फेल हो गए. ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया. इस दौरान बस की चपेट में स्कूटी और स्कूल वैन भी गई.
पढ़ें- दो ठगों को ट्रैफिक पुलिस ने किया अरेस्ट, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बन करते थे ठगी
प्रत्यक्षदर्शी राहुल और अमित ने बताया कि वह बस स्टैंड पर अपनी स्कूटी को सड़क किनारे खड़ी कर वहीं पास ही में खड़े हुए थे, तभी अचानक तेज रफ्तार बस आई और स्कूटी व वैन को टक्कर मारती हुई पहाड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर लंबा जाम लग गया.