ETV Bharat / state

गजब! MV एक्ट में उत्तराखंड पुलिस ने काटा भैंसा बुग्गी का चालान - भैंसा बुग्गी का चालान

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट में उत्तराखंड पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का ही चालान कर दिया. जिसके बाद यह चालान सहसपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि बाद में पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे कैंसिल कर दिया है.

भैंसा बुग्गी का हुआ चालान
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 6:39 PM IST

विकासनगर: पुलिस द्वारा चालान करने की एक बड़ी ही गजब घटना सामने आई है. वाहनों के लिए बने नियम कायदों को अब पुलिस जानवरों पर भी अप्लाई करने लगी है. विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में एक हजार का चालान काट दिया है.

vikasnagar
भैंसा बुग्गी का हुआ चालान

दरअसल, गश्त के समय पुलिस को नदी के पास एक लावारिस भैंसा बुग्गी खड़ी दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने भैंसा बुग्गी का मोटर वाहन एक्ट में चालान काट दिया गया. किसान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस दौरान भैंसा बुग्गी पर रखा उसका सामान भी कहीं फेंक दिया गया. बता दें कि एमवी एक्ट में भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है.

पढे़ं- पॉलिथीन को रोकने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, हर परिवार को बांटेगा कपड़े के बैग

इस संबंध में थाना सहसपुर के एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि दरोगा द्वारा गलती से मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटा गया है. यह भूल हुई है, जो चालान काटा गया वह कैंसिल कर दिया गया है.

विकासनगर: पुलिस द्वारा चालान करने की एक बड़ी ही गजब घटना सामने आई है. वाहनों के लिए बने नियम कायदों को अब पुलिस जानवरों पर भी अप्लाई करने लगी है. विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में एक हजार का चालान काट दिया है.

vikasnagar
भैंसा बुग्गी का हुआ चालान

दरअसल, गश्त के समय पुलिस को नदी के पास एक लावारिस भैंसा बुग्गी खड़ी दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने भैंसा बुग्गी का मोटर वाहन एक्ट में चालान काट दिया गया. किसान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस दौरान भैंसा बुग्गी पर रखा उसका सामान भी कहीं फेंक दिया गया. बता दें कि एमवी एक्ट में भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है.

पढे़ं- पॉलिथीन को रोकने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, हर परिवार को बांटेगा कपड़े के बैग

इस संबंध में थाना सहसपुर के एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि दरोगा द्वारा गलती से मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटा गया है. यह भूल हुई है, जो चालान काटा गया वह कैंसिल कर दिया गया है.

Intro:सहसपुर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खड़ी भैंसा बुग्गी का काटा चालान


Body:विकासनगर के छरबा निवासी एक किसान शीतला नद नदी के किनारे अपने खेत के पास भैंसा बुग्गी खड़ी कर रखी थी और पुलिस ने भैंसा बुग्गी का 1000 का चालान काट दिया मामला शनिवार का है जब सहसपुर पुलिस ने छरबा में शीतला नदी किनारे खड़ी एक खेत के पास भैंसा बुग्गी खड़ी कर रखी थी और पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में ₹1000 का चालान काट दिया जबकि मोटर व्हीकल एक्ट तहत पंजीकृत वाहनों के चालान काट सकती है किसी भैंसा बुग्गी या बैलगाड़ी का नही पुलिस है किसी कभी कहीं भी चाहे वह भैंसा बुग्गी हो या बैलगाड़ी पुलिस के आगे किसकी हिम्मत है जो उससे बोलने की हिमाकत करें कुछ ऐसा ही नजारा थाना सहसपुर के मित्र पुलिस द्वारा शनिवार को देखने को मिला जब एक भैंसा बुग्गी का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1000 का चालान काट दिया किसान रियाज का कहना है कि किसी भी हालत में जुर्माना नहीं भरेगा पुलिस के अनुसार शीतला नदी में लावारिस भैंसा बुग्गी छोड़ी गई थी जिसका पता किया गया तो मालूम पड़ा कि यह भैंसा बुग्गी छरबा निवासी रियाज की है जब इस बात का आसपास के लोगों को एवं को मीडिया को पता चला तो पुलिस के अनुसार इसे मानव भूल स्वीकार किया.


Conclusion:इस संबंध में थाना सहसपुर के एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि दरोगा द्वारा गलती से मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटा गया है यह मानव भूल हुई है जो चालान काटा गया वह कैंसिल कर दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.