ऋषिकेश: टिहरी जिले के दोगी पट्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार व्यवस्था बीते कई दिनों ठप है. जिसकी वजह से कोई भी सरकारी कार्य न होने से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नेटवर्क की बदहाली के चलते लोग अपने परिचितों से बात नहीं कर पा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के पट्टी दोगी क्षेत्र में मुंडाला, सिलकणी, तिमली और घीगुड़ में लगे बीएसएनएल के टॉवरों ने निगम की कलई खोल कर रख दी है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इससे पहले दूरसंचार व्यवस्था की इतनी बदहाली नहीं थी, जितनी की वर्तमान में है. स्थानीय लोगों ने निगम से दूरसंचार व्यवस्था को जल्द पटरी पर लाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: ATM काटकर बदमाशों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
दरअसल, दोगी क्षेत्र में स्थित बीएसएनएल के चारों टॉवर शोपीस बनकर रह गए हैं. इतना ही नहीं लोगों के पास मोबाइल तो है लेकिन सिग्नल नहीं है. ऐसे में विभाग मामले की सुध नहीं ले रहा है. वहीं, पट्टी दोगी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दूरसंचार व्यवस्था जल्द बहाल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.