ETV Bharat / state

टिहरी: दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टॉवर, मोबाइल हैं पर सिग्नल नहीं

टिहरी जिले के दोगी पट्टी क्षेत्र में मुंडाला, सिलकणी, तिमली और घीगुड़ में लगे बीएसएनएल के टॉवर बंद पड़े हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टिहरी के दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टावर
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:12 PM IST

ऋषिकेश: टिहरी जिले के दोगी पट्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार व्यवस्था बीते कई दिनों ठप है. जिसकी वजह से कोई भी सरकारी कार्य न होने से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नेटवर्क की बदहाली के चलते लोग अपने परिचितों से बात नहीं कर पा रहे हैं.

टिहरी के दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टावर

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के पट्टी दोगी क्षेत्र में मुंडाला, सिलकणी, तिमली और घीगुड़ में लगे बीएसएनएल के टॉवरों ने निगम की कलई खोल कर रख दी है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इससे पहले दूरसंचार व्यवस्था की इतनी बदहाली नहीं थी, जितनी की वर्तमान में है. स्थानीय लोगों ने निगम से दूरसंचार व्यवस्था को जल्द पटरी पर लाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ATM काटकर बदमाशों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

दरअसल, दोगी क्षेत्र में स्थित बीएसएनएल के चारों टॉवर शोपीस बनकर रह गए हैं. इतना ही नहीं लोगों के पास मोबाइल तो है लेकिन सिग्नल नहीं है. ऐसे में विभाग मामले की सुध नहीं ले रहा है. वहीं, पट्टी दोगी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दूरसंचार व्यवस्था जल्द बहाल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ऋषिकेश: टिहरी जिले के दोगी पट्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार व्यवस्था बीते कई दिनों ठप है. जिसकी वजह से कोई भी सरकारी कार्य न होने से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नेटवर्क की बदहाली के चलते लोग अपने परिचितों से बात नहीं कर पा रहे हैं.

टिहरी के दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टावर

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के पट्टी दोगी क्षेत्र में मुंडाला, सिलकणी, तिमली और घीगुड़ में लगे बीएसएनएल के टॉवरों ने निगम की कलई खोल कर रख दी है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इससे पहले दूरसंचार व्यवस्था की इतनी बदहाली नहीं थी, जितनी की वर्तमान में है. स्थानीय लोगों ने निगम से दूरसंचार व्यवस्था को जल्द पटरी पर लाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ATM काटकर बदमाशों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

दरअसल, दोगी क्षेत्र में स्थित बीएसएनएल के चारों टॉवर शोपीस बनकर रह गए हैं. इतना ही नहीं लोगों के पास मोबाइल तो है लेकिन सिग्नल नहीं है. ऐसे में विभाग मामले की सुध नहीं ले रहा है. वहीं, पट्टी दोगी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दूरसंचार व्यवस्था जल्द बहाल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:Feed send on FTP
Folder name--Dursanchar

ऋषिकेश--टिहरी जिले के पट्टी दोगी के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर लड़खड़ाई हुई रहती है दूरसंचार व्यवस्था,क्षेत्र में नेटवर्क के अभाव में अगल-बगल के गांवों अथवा बाहर रहने वाले अपनों से कई दिनों तक बात नहीं कर पाते हैं पट्टी दोगी के लोग, नरेंद्र नगर विधानसभा में 23 ग्राम पंचायतों वाले 41 गांव की लगभग 31 हजार जनसंख्या वाला बड़ा क्षेत्र है ।





Body:वी/ओ--अक्सर ग्रामीण और सुदूर क्षेत्र होने के कारण पट्टी दोगी के युवा भारतीय सेना में तैनात हैं, क्षेत्र में नेटवर्क की व्यवस्था इस कदर लड़खड़ाई हुई रहती है कि फौज में तैनात युवा के माता-पिता, पत्नी और अपने सगे- संबंधी से भी बात तक नहीं कर पाते, और तो और एक गांव के लोग दूसरे गांव के लोगों से अगल बगल में ही बात तक नहीं कर पाते,दरअसल देखा जाय तो पट्टी दोगी क्षेत्र में मुंडाला, सिलकणी, तिमली व घीगुड़ में स्थापित भारत दूरसंचार  सेवा के चारों टावरों ने सरकार और सरकारी महकमा दोनों की पोल पट्टी खोल कर रख दी है,मुंडाला में स्थित भारत दूरसंचार कंपनी का टावर वर्ष 2005-6 में स्थापित किया गया था,ग्रामीणों का गुस्सा ये है कि 15 साल पूर्व स्थापित मुंडाला का टावर कभी सही हालत में नहीं रहा जिससे लोगों को इसका लाभ कतई नहीं मिल पाया,पट्टी दोगी क्षेत्र में मुंडाला स्थित टावर सबसे पुराना है,मगर विगत 3-4  वर्षों से यह टावर कतई काम नहीं कर रहा है और बंद पडा़ है, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मुंडाला स्थित टावर को  तत्काल सही किए जाने अन्यथा हटाए जाने की पुरजोर मांग की है,




Conclusion:वी/ओ-- पट्टी दोगी क्षेत्र में स्थित चारों टावर्स आखिर कब तक शोपीस बनकर रहते हैं अथवा सरकार या विभाग इन्हें कब तक सही कर पाती हैं यह देखने वाली बात होगी।पट्टी दोगी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में  स्थित दूरसंचार के टावर सही काम नहीं करेंगे तो जन आंदोलन किया जाएगा।


बाईट--सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह राणा


Last Updated : Oct 29, 2019, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.