देहरादून/विकासनगर: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण करने में लगा हुई है. साप्ताहिक बंदी के दौरान जहां देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सैनेटाइज अभियान जोरों पर चल रहा है. वहीं जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सकें.
![देहरादून में सैनिटाइजेशन अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-04-sanitization-vis-uk10026_01052021164403_0105f_1619867643_502.jpg)
बोराड गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
जौनसार बावर के त्यूणी क्षेत्र में स्थित बोराड गांव में एक ही परिवार में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. एहतियातन जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बोराड गांव (कूणा) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. त्यूणी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बोराड गांव में एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बोराड़ गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए परिवार का एक सदस्य घर के समीप स्थित सरकारी मोबाइल दुकान पर सामान लेने जा सकता है.
कोरोना कर्फ्यू में अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई
कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवजाही कर रहे है. ऐसे में लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है. मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है. इस दौरान जो भी बेवजह घूमता हुआ मिल रहा है, उसका चालान किया जा रहा है. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि करोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस चेकिंग ने कुल 182 वाहन सीज किए है.
सैनिटाइजेशन किया गया
कोरोना वायरस को समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए देहरादून नगर आयुक्त ने नगर निगम के सभी वार्डों, सार्वजनिक स्थलों ,व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किए जाने के निर्देश दिये गये थे. जिसके तहत नगर निगम देहरादून के कर्मचारियों ने शनिवार को शहर के 35 वार्डों में सैनिटाइजेशन किया गया. बाकी 34 वार्डो में रविवार और 31 वार्डो में सोमवार को सैनेटाइज किया जाएगा.