ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए 10 बसें हुई बुक, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे - chardham yatra buses booking

18 सितंबर यानी कल से चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमों का भी पालन करना होगा. उधर, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन 10 बसों की बुकिंग भी हो चुकी है. इससे पर्यटन, परिवहन और होटल कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.

chardham yatra bus
बसों की बुकिंग
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 6:46 PM IST

ऋषिकेशः प्रसिद्ध चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को नैनीताल होईकोर्ट ने खोलने के अनुमति दे दी है. जिसके बाद से चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं. इनमें चारधाम यात्रा में बसों को संचालित करने वाली कंपनियां और संचालक भी हैं, जो अब काफी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अभी तक पहले दिन 10 बसों की बुकिंग भी हो चुकी है. हालांकि, यात्रा मार्ग पर जाने के लिए सरकार ने पहले से ही कुछ शर्तें लागू की हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है.

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब धाम के कपाट श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में अब देश-दुनिया के लोग चारधाम की यात्रा कर सकेंगे, लेकिन कुछ नियम और शर्तों को सरकार ने लागू भी किया है. जिसके नियमों का पालन करना जरूरी होगा. अन्यथा आपको यात्रा मार्ग पर जाने से रोका जा सकता है. वहीं, 18 सितंबर से यात्रा मार्ग पर यात्रियों को भेजने की तैयारी की जा रही है.

पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा से रोक हटने पर केदारघाटी में खुशी की लहर, 80% लोगों का जुड़ा है रोजगार

चारधाम यात्रा के लिए 10 बसों की बुकिंगः चारधाम यात्रा के लिए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने अपनी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं. रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी और परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सरकार कोई नई एसओपी तो जारी नहीं कर रही इस बाबत इंतजार है. जबकि, बैठक में जानकारी मिली है कि यात्रा मार्ग पर जाने के लिए बसें पूरी तरीके से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए लगातार फोन आ रहे हैं और अभी तक 10 बसों की बुकिंग भी हो गई है.

RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्यः गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए यात्रियों को भेजा जाएगा. इसके लिए यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के 15 दिन बाद ही यात्रा मार्ग पर जाने की अनुमति दी जाएगी. जिन लोगों को दोनों डोज नहीं लगी होंगी, उन्हें अपनी कोविड RT-PCR की 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. जिसके बाद ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में उनका पंजीकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए PWD तैयार नहीं, अधूरी बताई तैयारी

कुंड में स्नान की अनुमति नहींः वहीं, 60 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को हेमकुंड साहिब धाम मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी. लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. धाम पहुंचने पर किसी भी यात्री को कुंड में स्नान करने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया शासन की ओर से रोजाना 1000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन कराने की अनुमति मिली है. ऐसे में श्रद्धालुओं यात्रा में आने से पहले स्थिति की जानकारी जुटा लें. इसके लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश के फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

ऋषिकेशः प्रसिद्ध चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को नैनीताल होईकोर्ट ने खोलने के अनुमति दे दी है. जिसके बाद से चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं. इनमें चारधाम यात्रा में बसों को संचालित करने वाली कंपनियां और संचालक भी हैं, जो अब काफी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अभी तक पहले दिन 10 बसों की बुकिंग भी हो चुकी है. हालांकि, यात्रा मार्ग पर जाने के लिए सरकार ने पहले से ही कुछ शर्तें लागू की हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है.

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब धाम के कपाट श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में अब देश-दुनिया के लोग चारधाम की यात्रा कर सकेंगे, लेकिन कुछ नियम और शर्तों को सरकार ने लागू भी किया है. जिसके नियमों का पालन करना जरूरी होगा. अन्यथा आपको यात्रा मार्ग पर जाने से रोका जा सकता है. वहीं, 18 सितंबर से यात्रा मार्ग पर यात्रियों को भेजने की तैयारी की जा रही है.

पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा से रोक हटने पर केदारघाटी में खुशी की लहर, 80% लोगों का जुड़ा है रोजगार

चारधाम यात्रा के लिए 10 बसों की बुकिंगः चारधाम यात्रा के लिए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने अपनी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं. रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी और परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सरकार कोई नई एसओपी तो जारी नहीं कर रही इस बाबत इंतजार है. जबकि, बैठक में जानकारी मिली है कि यात्रा मार्ग पर जाने के लिए बसें पूरी तरीके से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए लगातार फोन आ रहे हैं और अभी तक 10 बसों की बुकिंग भी हो गई है.

RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्यः गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए यात्रियों को भेजा जाएगा. इसके लिए यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के 15 दिन बाद ही यात्रा मार्ग पर जाने की अनुमति दी जाएगी. जिन लोगों को दोनों डोज नहीं लगी होंगी, उन्हें अपनी कोविड RT-PCR की 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. जिसके बाद ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में उनका पंजीकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए PWD तैयार नहीं, अधूरी बताई तैयारी

कुंड में स्नान की अनुमति नहींः वहीं, 60 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को हेमकुंड साहिब धाम मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी. लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. धाम पहुंचने पर किसी भी यात्री को कुंड में स्नान करने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया शासन की ओर से रोजाना 1000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन कराने की अनुमति मिली है. ऐसे में श्रद्धालुओं यात्रा में आने से पहले स्थिति की जानकारी जुटा लें. इसके लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश के फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.