ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ग्रामीणों की कर रहे मदद, नागथात में लगाया मेडिकल कैंप - जुबिन नौटियाल ग्रामीणों की मदद

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने नागथात में मेडिकल कैंप लगवाया. जहां ग्रामीणों ने अपना कोरोना टेस्ट के साथ हेल्थ चेकअप कराया.

jubin nautiyal
जुबिन नौटियाल
author img

By

Published : May 30, 2021, 4:42 PM IST

विकासनगरः कोरोनाकाल में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल लगातार ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं. जुबिन नौटियाल जौनसार-बावर के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में रसद सामग्री से लेकर सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, मास्क समेत मेडिकल किट पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आरोग्यधाम अस्पताल के सहयोग से नागथात में मेडिकल कैंप लगवाया. जहां ग्रामीणों का कोविड टेस्ट के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई

जुबिन नौटियाल ने नागथात में लगवाया मेडिकल कैंप.

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और उनके पिता रामशरण नौटियाल ने नागथात में आरोग्यधाम अस्पताल देहरादून के सहयोग से मेडिकल कैंप लगवाया. जहां ग्रामीणों ने कैंप में पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट करवाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, मास्क आदि भी वितरित किए. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना महामारी को लेकर भी जागरूक किया.

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन ने आपदा राहत के लिए सीएम को सौंपा 15 लाख का चेक

सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण शहरों से लेकर गांव तक फैल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, गांवों तक भी कोरोना पहुंचने लगा है. कई गांवों में लोग करोना से संक्रमित भी हुए हैं. जबकि, कई लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है. ऐसे में इस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि राहत की बात ये है कि धीरे-धीरे संक्रमण का ग्राफ कम हो रहा है, लेकिन ग्रामीण लोगों को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण बीमारी से बचा जा सके. आज आरोग्य धाम अस्पताल के सौजन्य से कैंप लगाया है और लोगों को मास्क, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए हैं.

विकासनगरः कोरोनाकाल में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल लगातार ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं. जुबिन नौटियाल जौनसार-बावर के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में रसद सामग्री से लेकर सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, मास्क समेत मेडिकल किट पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आरोग्यधाम अस्पताल के सहयोग से नागथात में मेडिकल कैंप लगवाया. जहां ग्रामीणों का कोविड टेस्ट के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई

जुबिन नौटियाल ने नागथात में लगवाया मेडिकल कैंप.

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और उनके पिता रामशरण नौटियाल ने नागथात में आरोग्यधाम अस्पताल देहरादून के सहयोग से मेडिकल कैंप लगवाया. जहां ग्रामीणों ने कैंप में पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट करवाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, मास्क आदि भी वितरित किए. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना महामारी को लेकर भी जागरूक किया.

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन ने आपदा राहत के लिए सीएम को सौंपा 15 लाख का चेक

सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण शहरों से लेकर गांव तक फैल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, गांवों तक भी कोरोना पहुंचने लगा है. कई गांवों में लोग करोना से संक्रमित भी हुए हैं. जबकि, कई लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है. ऐसे में इस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि राहत की बात ये है कि धीरे-धीरे संक्रमण का ग्राफ कम हो रहा है, लेकिन ग्रामीण लोगों को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण बीमारी से बचा जा सके. आज आरोग्य धाम अस्पताल के सौजन्य से कैंप लगाया है और लोगों को मास्क, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.