देहरादून: नशे की ओर युवा पीढ़ी के बढ़ते कदमों पर अंकुश लगाने को उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. उत्तराखंड पुलिस के इस अभियान को बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का साथ मिला है.
मनोज बाजपेयी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि 'ड्रग्स समाज में भयानक बीमारी की तरह फैल रही है. इसे दूर करने के लिए सभी को हर उपाय पर विचार करने की जरूरत है. लोगों को कोशिश कर ड्रग्स जैसी बीमारी समाज से हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करनी चाहिए. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभी से इस पर काम करने की जरूरत है'.
पढ़ें: नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का विशेष अभियान, होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
प्रदेशभर के सभी 160 थाना स्तर पर चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत ड्रग्स और हर तरह नशे वाले काले धंधे से जुड़े माफिया और सप्लायरों पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसते हुए उनकी कमर तोड़ी है.