देहरादून: मौजूदा समय में सीएयू T-20 टीम के चयन के लिए सीनियर पुरुष खिलाड़ियों का कैंप संचालित किया जा रहा है. इस कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को T20 टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला इस सत्र में टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि, इस वर्ष टीम को कोरोना काल से उबारने के लिए बायो बबल वातावरण में लगाए गए क्रिकेट कैंप में दीपक धपोला भी हिस्सा थे, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा था कि धपोला इस सत्र में उत्तराखंड से खेलते नजर आएंगे.
पढ़ें- पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों के ग्राउंड को डेवलप करेगा CAU, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
दरअसल, दीपक धपोला की मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि दीपक अभी फिलहाल क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं है. ऐसे में अब टीम के फिजियो और ट्रेनर दीपक का नियमित रूप से चेकअप कर रहे हैं. आपको बता दें कि दीपक धपोला के टीम में रहने से टीम का गेंदबाजी क्रम का आक्रामक हो जाता है. यही नहीं कैंप के दौरान, सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर ने भी दीपक धपोला के गेंदबाजी से प्रभावित हुए हैं.
यही नहीं, पहले सत्र में टीम को प्लेट से इलीट ग्रुप में ले जाने में दीपक की गेंदबाजी का भी योगदान रहा था. इसके साथ ही साल 2018 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए वसीम जाफर ने दीपक धपोला की गेंदबाजी का सामना किया था. ऐसे में अब उम्मीद है कि दीपक रणजी ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे.
वहीं, सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि अभी फिलहाल T-20 टीम के चयन के लिए सीनियर पुरुष खिलाड़ियों का कैंप लगाया गया है. जिसमें दीपक धपोला भी शामिल है लेकिन अभी फिलहाल उनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला है कि दीपक धपोला आगामी सत्र खेलने के लिए फिट नहीं है. ऐसे में दीपक का, टीम के फिजियो और ट्रेनर द्वारा नियमित रूप से चेकअप किया जा रहा है, जल्द ही फिट होकर दीपक टीम में नजर आएंगे.