विकासनगर: हरियाणा के पानीपत से चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार विकासनगर की ओर जा रही थी. तभी अचानक कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो सैलानियों के कार से भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी साहिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार थे.
कालसी चकराता मोटर मार्ग पर कालसी की ओर से आ रही बोलेरो और चकराता से विकासनगर की ओर जा रही सैलानियों के वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी साहिया लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के बाद एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.