ETV Bharat / state

Uttarkashi Bus Accident: एक का हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार, बाकी 6 शवों को फ्लाइट से भेजा जाएगा गुजरात

gangnani bus accident गंगोत्री हाईवे पर हुए बस हादसे में मारे गये तीर्थ यात्रियों के शवों को फ्लाइट के जरिये गुजरात भेजा जाएगा.आपदा सचिव  रंजीत कुमार सिन्हा ने इसका जानकारी दी है.

Etv Bharat
हेलीकॉप्टर से गुजरात भेजे जाएंगे शव
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 6:11 PM IST

देहरादून: बीते रोज गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास गुजरात के यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में गुजरात भावनगर के 7 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में 28 लोग घायल हो गये. जिनका उपचार प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है. प्रदेश में हुये इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार और शासन भी एक्शन में हैं. गंगोत्री हाईवे बस एक्सीडेंट में मारे गये यात्रियों के शवों को फ्लाइट के जरिये गुजरात भेजा जाएगा.

आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया गंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनमें से एक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार हरिद्वार में करने की रिक्वेस्ट की है. बाकी सभी शवों को हवाई मार्ग से जरिये गुजरात भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- Uttarkashi Accident: चालान कटने और कागज सीज होने के बाद भी दौड़ रही थी बस! 6 साल में 4,821 लोग गंवा चुके जान

मौसम की सक्रियता पर उन्होंने कहा मौसम की सक्रियता आपदा प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से निपटने के लिए संबंधित सभी अधिकारी और रेस्क्यू टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं.. साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर स्टैंड बाय पर रखे गये हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ ,एनडीआरफ और आपदा प्रबंधन तंत्र को भी पूरी तरह से मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. स्थानीय प्रशासन को भी हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी गुजराती यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, 28 घायल

बता दें बीते रोज गुजरात भावनगर के तीर्थयात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग घायल हो गये. घटना के बाद सीएम धामी ने तुरंत हालातों की जानकारी ली

देहरादून: बीते रोज गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास गुजरात के यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में गुजरात भावनगर के 7 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में 28 लोग घायल हो गये. जिनका उपचार प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है. प्रदेश में हुये इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार और शासन भी एक्शन में हैं. गंगोत्री हाईवे बस एक्सीडेंट में मारे गये यात्रियों के शवों को फ्लाइट के जरिये गुजरात भेजा जाएगा.

आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया गंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनमें से एक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार हरिद्वार में करने की रिक्वेस्ट की है. बाकी सभी शवों को हवाई मार्ग से जरिये गुजरात भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- Uttarkashi Accident: चालान कटने और कागज सीज होने के बाद भी दौड़ रही थी बस! 6 साल में 4,821 लोग गंवा चुके जान

मौसम की सक्रियता पर उन्होंने कहा मौसम की सक्रियता आपदा प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से निपटने के लिए संबंधित सभी अधिकारी और रेस्क्यू टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं.. साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर स्टैंड बाय पर रखे गये हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ ,एनडीआरफ और आपदा प्रबंधन तंत्र को भी पूरी तरह से मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. स्थानीय प्रशासन को भी हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी गुजराती यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, 28 घायल

बता दें बीते रोज गुजरात भावनगर के तीर्थयात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग घायल हो गये. घटना के बाद सीएम धामी ने तुरंत हालातों की जानकारी ली

Last Updated : Aug 21, 2023, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.