देहरादून: बीते रोज गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास गुजरात के यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में गुजरात भावनगर के 7 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में 28 लोग घायल हो गये. जिनका उपचार प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है. प्रदेश में हुये इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार और शासन भी एक्शन में हैं. गंगोत्री हाईवे बस एक्सीडेंट में मारे गये यात्रियों के शवों को फ्लाइट के जरिये गुजरात भेजा जाएगा.
आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया गंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनमें से एक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार हरिद्वार में करने की रिक्वेस्ट की है. बाकी सभी शवों को हवाई मार्ग से जरिये गुजरात भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
मौसम की सक्रियता पर उन्होंने कहा मौसम की सक्रियता आपदा प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से निपटने के लिए संबंधित सभी अधिकारी और रेस्क्यू टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं.. साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर स्टैंड बाय पर रखे गये हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ ,एनडीआरफ और आपदा प्रबंधन तंत्र को भी पूरी तरह से मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. स्थानीय प्रशासन को भी हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.
बता दें बीते रोज गुजरात भावनगर के तीर्थयात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग घायल हो गये. घटना के बाद सीएम धामी ने तुरंत हालातों की जानकारी ली