पिथौरागढ़/उधम सिंह नगर/उत्तरकाशी/देहरादून: पंचायत चुनाव में जीते हुए बीडीसी सदस्यों ने शनिवार को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. पिथौरागढ़ की बात की जाए तो यहां सभी आठ विकासखंडों में बीडीसी सदस्यों के साथ ब्लॉक प्रमुखों ने शपथ ली. वहीं, पिथौरागढ़ के आठ विकासखडों में सात महिला ब्लॉक प्रमुख बनी हैं.
पिथौरागढ़ जिले के बिण विकासखण्ड में लक्ष्मी गोस्वामी, मूनाकोट में नीमा वल्दिया, डीडीहाट में बबीता देवी, कनालीछिना में सुनीता देवी, गंगोलीहाट में अर्चना गंगोला, बेरीनाग में विनीता देवी, मुनस्यारी में भावना देवी और धारचूला ब्लॉक में धन सिंह धामी ने ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ ली. इस दौरान शपथ लेने वाले सभी ब्लॉक प्रमुखों ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जनता ने क्षेत्र के विकास का जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पालन किया जाएगा.
पढ़ें- राजधानी में ही खस्ताहाल हुई BSNL सेवा, भुगतान न होने से बंद पड़ा दूरभाष केंद्र
बेरीनाग
बेरीनाग विकास खंड के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला और ज्येष्ठ प्रमुख सुरेंद्र पांगती, कनिष्ठ प्रमुख कविता को प्रवेक्षक ललित पांडे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके पश्चात सभी सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि पूरे विकास खंड को आदर्श विकासखंड बनाया जायेगा.
डोइवाला
डोइवाला विकासखंड के अंतर्गत जीतकर आए 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी जिला विकास अधिकारी पीके पांडे ने गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सार्वजनिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए भी शपथ दिलाई गई.
काशीपुर
काशीपुर में ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और 33 बीडीसी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा की मौजूदगी रहे. इस दौरान नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है कि उस वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
पढ़ें- विशेष लेख : अनुबंध खेती, छोटे किसानों के लिए बड़ा आश्वासन
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी में ब्लॉक प्रमुख सहित नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह में गोपनीयता की शपथ ली. साथ ही उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया. भटवाड़ी के ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि सीमान्त जनपद के विकास के लिए सभी सदस्यों एक साथ मिलकर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे. इस बार सदन में महिला जनप्रतिनिधि की संख्या अधिक है. इसलिए पहाड़ की ग्रामीण महिला तक विकास को पहुंचाया जायेगा.
टिहरी
टिहरी जिले के अंतर्गत आने वाले सभी नौ विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ, कनिष्ठ उप प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शनिवार को शपथ ली. ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुखों को जिला स्तरीय अधिकारियों ने शपथ दिलाई. इसके साथ ही ब्लॉकों में पंचायतों का विधिवत कार्यकाल भी शुरू हो गया है. शनिवार को बीडीसी की पहली बैठक हुई. टिहरी जनपद के सभी नौ ब्लॉकों में कुल 351 क्षेत्र पंचायत सीटों में से 348 सीटों पर चुनाव हुए. कीर्तिनगर ब्लॉक के गवाणा, थार्ती डागर और नरेंद्रनगर के जयकोट में क्षेत्र पंचायत की सीटें रिक्त हैं.