ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:37 AM IST

देहरादून में कोविड वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान सामने आई डाटा एंट्री की तकनीकी खामियों से निपटा जाएगा. अब पूरे प्रदेश में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन होना जिसमें पोस्टल कोड पर विशेष फोकस किया जाएगा.

vaccination-dry-run
वैक्सीनेशन EXCLUSIVE

देहरादून: पूरे देश में इस समय कोविड की वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. उत्तराखंड में भी आज कोविड की वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है. ये ड्राई रन हर जिले के 10 बूथों पर रखा गया है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीन को लेकर अपनी तैयारियों को परखेगा.

दरअसल कोविड की वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को जांच कर रहा है ताकी वैक्सीनेशन के समय किसी तरह की दिक्कत ना हो. वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई में अब उत्तराखंड अपने आखिरी पड़ाव पर है. जहां पर वैक्सीन को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी की जा रही है.

कोरोना ड्राई रन की जोरदार तैयारी.

कोरोना की वैक्सीन आने से पहले की जा रही एक्सरसाइज में शासन-प्रशासन द्वारा सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन का ड्राई रन करवाया जा रहा है. सबसे पहले देहरादून जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसके बाद आज से पूरे प्रदेश में 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का अभ्यास किया जाना है.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार देहरादून में किए गए वैक्सीन के ड्राई रन में डाटा एंट्री की कुछ दिक्कतें सामने आई थीं. जहां पर पोस्टल कोड को लेकर कुछ तकनीकी खामियां देखने को मिली थीं. 8 जनवरी से पूरे प्रदेश में किए जा रहे कोविड वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर व्यवस्थाएं पूरी तरह से चुनावी तौर तरीकों से बीएलओ के माध्यम से करवाई जाएंगी. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि डाटा एंट्री में कोई समस्या ना हो इसके लिए बीएलओ के माध्यम से टीकाकरण करवाने की प्रैक्टिस की जा रही है. जिसको लेकर बीएलओ को चुनाव के समय दिया जाने वाला निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की ने बनाया 'खास' ड्रोन, फसलों की पैदावार की देगा सटीक जानकारी

वहीं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि देहरादून हुए वैक्सीन के ड्राई रन का रिस्पांस बेहद अच्छा रहा. जिसके बाद अब पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाए जाने का अभ्यास किया जाना है. अमित नेगी ने बताया कि 8 तारीख से शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर जिला स्तर से लेकर शासन और प्रशासन तक सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अमित नेगी ने कहा कि 8 तारीख से शुरू होने वाले ड्राई रन से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो कि बाद में होने वाले मेन वैक्सीनेशन के समय काफी मददगार साबित होगा.

देहरादून: पूरे देश में इस समय कोविड की वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. उत्तराखंड में भी आज कोविड की वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है. ये ड्राई रन हर जिले के 10 बूथों पर रखा गया है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीन को लेकर अपनी तैयारियों को परखेगा.

दरअसल कोविड की वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को जांच कर रहा है ताकी वैक्सीनेशन के समय किसी तरह की दिक्कत ना हो. वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई में अब उत्तराखंड अपने आखिरी पड़ाव पर है. जहां पर वैक्सीन को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी की जा रही है.

कोरोना ड्राई रन की जोरदार तैयारी.

कोरोना की वैक्सीन आने से पहले की जा रही एक्सरसाइज में शासन-प्रशासन द्वारा सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन का ड्राई रन करवाया जा रहा है. सबसे पहले देहरादून जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसके बाद आज से पूरे प्रदेश में 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का अभ्यास किया जाना है.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार देहरादून में किए गए वैक्सीन के ड्राई रन में डाटा एंट्री की कुछ दिक्कतें सामने आई थीं. जहां पर पोस्टल कोड को लेकर कुछ तकनीकी खामियां देखने को मिली थीं. 8 जनवरी से पूरे प्रदेश में किए जा रहे कोविड वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर व्यवस्थाएं पूरी तरह से चुनावी तौर तरीकों से बीएलओ के माध्यम से करवाई जाएंगी. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि डाटा एंट्री में कोई समस्या ना हो इसके लिए बीएलओ के माध्यम से टीकाकरण करवाने की प्रैक्टिस की जा रही है. जिसको लेकर बीएलओ को चुनाव के समय दिया जाने वाला निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की ने बनाया 'खास' ड्रोन, फसलों की पैदावार की देगा सटीक जानकारी

वहीं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि देहरादून हुए वैक्सीन के ड्राई रन का रिस्पांस बेहद अच्छा रहा. जिसके बाद अब पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाए जाने का अभ्यास किया जाना है. अमित नेगी ने बताया कि 8 तारीख से शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर जिला स्तर से लेकर शासन और प्रशासन तक सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अमित नेगी ने कहा कि 8 तारीख से शुरू होने वाले ड्राई रन से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो कि बाद में होने वाले मेन वैक्सीनेशन के समय काफी मददगार साबित होगा.

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.