मसूरी: मातृ शक्ति संस्था (Matri Shakti Sanstha) गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आई है. संस्था के द्वारा ठंड से बचने के लिए 150 गरब लोगों को कंबल और रजाई वितरित किए गए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीषा कौशिक व ममता सरीन ने लोगों को सामान वितरित किया.
वहीं संस्था की ओर से पत्रकारों व देहरादून मसूरी की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मसूरी के मालरोड स्थित आयोजित कार्यक्रम में मातृ शक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि के नेतृत्व में सम्मान समारोह एवं रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर स्मृति हरि ने कहा कि समाज की सेवा करने का जज्बा उन्हें बचपन से ही था, जिसकी प्रेरणा उन्हें माता- पिता से मिली. उनका जन सेवा का कार्य निरंतर चल रहा है. उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति संस्था गत छह वर्ष से शीतकाल गरीबों को रजाई वितरित करती है, जिससे की गरीबों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि संस्था ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी आगे आकर कार्य किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स का होगा ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा, CM ने की घोषणा
इस मौके पर डॉ. प्राची जैन, नीलम, कोमल सेमवाल, शिव अरोड़ा, विनीता, रीना अग्रवाल, डॉ. प्रीति चौधरी, प्रिया गुलाटी, साधना जयराज, स्वाति मिश्रा, रमा, मीनाक्षी गोयल, पारूल अग्रवाल, रजनी सहित डॉ. सोनिया आनंद रावत, तनमीत खालसा, शुभम, देहरादून नगर निगम पार्षद मोंटी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.