ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण के ब्लैक फंगस अब मरीजों के लिए बड़े खतरे का सबब बनता नजर आ रहा है. एम्स ऋषिकेश में दो कोविड मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है. लिहाजा, इस नई आफत की रोकथाम के लिए एम्स प्रशासन एहतियाती कदम उठाने का दावा कर रहा है.
दरसअल, एम्स में मौजूदा वक्त में करीब 400 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. नियमित जांच के दौरान संस्थान के चिकित्सकों को दो मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं. परीक्षण के दौरान उनमें इसकी पुष्टि भी हो चुकी है. सूत्रों का दावा है कि यह दोनों मरीज उत्तरप्रदेश के निवासी हैं. हालांकि, मरीजों के पते को लेकर अभी एम्स प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.
पढ़ें- शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर से बदरीनाथ धाम रवाना, 50 लोगों को मिली अनुमति
इस मुसीबत के सामने आने के बाद से संस्थान के चिकित्सकों की टीम उक्त दोनों ही मरीजों के इलाज में जुट गई है. इसके साथ ही अन्य मरीजों में यह संक्रमण न हो, इसके लिए उनकी भी नियमित जांच जारी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत
बता दें कि इन मरीजों में बीते शनिवार को ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी. जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अन्य मरीजों की जांच जारी है. किसी मरीज में भी यह संक्रमण है कि नहीं, इसकी जानकारी वह सोमवार को ही साझा कर पाएंगे.