ETV Bharat / state

27 अप्रैल को जिला केंद्रों पर BJYM का प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम - haratiya Janata Yuva Morcha to organize plasma donate program

प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए राज्यव्यापी कोविड सहायता हेल्पलाइन शुरू की है. इसके साथ ही 27 अप्रैल को सभी जिला केंद्रों पर प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम भी भाजयुमो द्वारा किया जाएगा.

bjym-will-conduct-plasma-donate-program-at-district-centers-on-27-april
प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजयुमो
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भाजपा प्रदेश संगठन ने अपने तमाम कार्यालयों को कोविड-19 हेल्पलाइन सेंटर में बदल दिया है. इसी क्रम में कोरोना के मरीजों की मदद के लिए राज्यव्यापी कोविड सहायता हेल्पलाइन शुरू की गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते संक्रमण को लेकर युवा मोर्चा द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही सभी जिलाध्यक्षों से बात कर कार्यों की जानकारी ली.

BJYM
प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजयुमो

कुन्दन लटवाल ने कहा कि 27 अप्रैल को प्रत्येक जिला केंद्र पर प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी है. ऐसे में युवा मोर्चा सभी मंडलों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग करेंगे. लटवाल ने कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक जिले में जिला संयोजक की भी नियुक्ति की. साथ ही कहा कि युवा मोर्चा के आह्वान पर 29 डॉक्टर फोन के माध्यम से अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे. शनिवार को युवा मोर्चा ने इन डॉक्टरों के फोन नंबर भी जारी कर दिये हैं.

BJYM
भाजयुमो ने जारी किए डॉक्टरों के हेल्पलाइन नंबर.

पढे़ं- उत्तराखंड में कोरोना का कहर, डरा रहे बढ़ते आंकड़े

प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए राज्यव्यापी कोविड सहायता हेल्पलाइन शुरू की है. प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष लटवाल ने कहा कि कोविड सहायता हेल्पलाइन के माध्यम से कोरोना के मरीजों की स्वास्थ्य संबंधित सेवा, अस्पताल व दवाई की समस्या, प्लाज्मा आवश्यकता व दान, अस्पतालों के ज्यादा बिल की समस्या जैसी परेशानियों के लिए मदद की जाएगी.

पढे़ं- ऑक्सीजन की कमी पूरी करेगा BHEL हरिद्वार, शुरू किया ऑक्सीजन वितरण

इसके लिए प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा का कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर 6397181608 है. उन्होंने कहा कि नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन को संबंधित जिलों में ट्रांसफर कर प्रदेश के कोने-कोने में लोगों को संभव मदद पहुंचाई जाएगी. चाहे वह बेड, ऑक्सीजन की या फिर भोजन की जरूरत हो. युवा मोर्चा का हर सदस्य कोरोना काल में लोगों की सहायता करने को तैयार है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जिलों पर भी 4-4 पदाधिकारियों के नाम व नम्बर जारी किए गए हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के फेसबुक पेज पर भी अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भाजपा प्रदेश संगठन ने अपने तमाम कार्यालयों को कोविड-19 हेल्पलाइन सेंटर में बदल दिया है. इसी क्रम में कोरोना के मरीजों की मदद के लिए राज्यव्यापी कोविड सहायता हेल्पलाइन शुरू की गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते संक्रमण को लेकर युवा मोर्चा द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही सभी जिलाध्यक्षों से बात कर कार्यों की जानकारी ली.

BJYM
प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजयुमो

कुन्दन लटवाल ने कहा कि 27 अप्रैल को प्रत्येक जिला केंद्र पर प्लाज्मा डोनेट कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी है. ऐसे में युवा मोर्चा सभी मंडलों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग करेंगे. लटवाल ने कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक जिले में जिला संयोजक की भी नियुक्ति की. साथ ही कहा कि युवा मोर्चा के आह्वान पर 29 डॉक्टर फोन के माध्यम से अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे. शनिवार को युवा मोर्चा ने इन डॉक्टरों के फोन नंबर भी जारी कर दिये हैं.

BJYM
भाजयुमो ने जारी किए डॉक्टरों के हेल्पलाइन नंबर.

पढे़ं- उत्तराखंड में कोरोना का कहर, डरा रहे बढ़ते आंकड़े

प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए राज्यव्यापी कोविड सहायता हेल्पलाइन शुरू की है. प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष लटवाल ने कहा कि कोविड सहायता हेल्पलाइन के माध्यम से कोरोना के मरीजों की स्वास्थ्य संबंधित सेवा, अस्पताल व दवाई की समस्या, प्लाज्मा आवश्यकता व दान, अस्पतालों के ज्यादा बिल की समस्या जैसी परेशानियों के लिए मदद की जाएगी.

पढे़ं- ऑक्सीजन की कमी पूरी करेगा BHEL हरिद्वार, शुरू किया ऑक्सीजन वितरण

इसके लिए प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा का कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर 6397181608 है. उन्होंने कहा कि नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन को संबंधित जिलों में ट्रांसफर कर प्रदेश के कोने-कोने में लोगों को संभव मदद पहुंचाई जाएगी. चाहे वह बेड, ऑक्सीजन की या फिर भोजन की जरूरत हो. युवा मोर्चा का हर सदस्य कोरोना काल में लोगों की सहायता करने को तैयार है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जिलों पर भी 4-4 पदाधिकारियों के नाम व नम्बर जारी किए गए हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के फेसबुक पेज पर भी अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.