देहरादून: केंद्र में पीएम मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष में उत्तराखंड में भाजपा अपने सांसदों से खास तरह का जनसंपर्क अभियान की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने मनवीर चौहान ने बताया सांसदों के इस विशेष अभियान पर डायरेक्ट केंद्र की मॉनिटरिंग रहेगी. इस विशेष अभियान के तहत पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी बड़े स्तर पर जनसंपर्क की तैयारी की जा रही है. इस अभियान के तहत तमाम योजना के लाभार्थियों के अलावा अलग अलग वर्ग के लोगों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता से फीडबैक लेने का काम सांसदों के नेतृत्व में करवाया जायेगा.
बता दें 30 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के केंद्र सरकार के लगातार दोनों कार्यकालों को मिलाकर कुछ 9 साल पूरे होने जा रहें हैं. वहीं, पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर आने वाली 15 मई से अगले एक महीने 15 जून तक बीजेपी एक स्पेशल जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके स्पष्ट निर्देश पिछली 27 मार्च को संसदीय दल की बैठक में दिये थे. इस जनसंपर्क अभियान का मकसद भी पीएम मोदी ने बताया था. पीएम मोदी ने अपने निर्देशों में कहा कि पूरे देश में एक एसा बड़ा जनसंपर्क अभियान चलाया जाए जिसमे केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी, समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से सीधा फेस टू फेस संवाद किया जाए. उनसे फीडबैक लिया जाए. साथ ही इस जनसंपर्क के दौरा अपने संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी सरकार के कामों का फीडबैक लिया जाए.
पढे़ं- देहरादून में 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड' का आयोजन, सीएम धामी ने की शिरकत
उत्तराखंड भाजपा के स्टेट मीडिया इंचार्ज ने बताया केंद्र द्वारा दिए गए इस टास्क में प्रदेश के सांसदों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. पूरे एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में वह अपनी विधानसभा में व्यापक स्तर पर जन संपर्क करेंगे. अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए से केंद्र और राज्य सरकार के कामों को जनता के बीच रखेंगे. जनसंपर्क के दौरान शिक्षक, चिकित्सक, वकील, इंजीनियर, कलाकार, खिलाड़ी, व्यापारी जैसे अलग अलग व्यवसाय और प्रोफेशनल के अलावा धार्मिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक, पत्रकारों भी से जनसंपर्क किया जाएगा.