ETV Bharat / state

भारत-चीन हिंसक झड़प: उत्तराखंड बीजेपी ने दो दिन के लिए किए कार्यक्रम रद्द - dehradun news

LAC पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड भाजपा ने आगामी 2 दिनों के लिए पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

tribute to martyr
चीन सीमा पर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:47 PM IST

देहरादून: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यक्रमों को अगले 2 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की है. इसी के चलते उत्तराखंड में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम और पार्टी के कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- अल्मोड़ा: मलबा आने से बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गलवान घाटी में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि से उत्तराखंड भी अपने आपको सम्बद्ध करती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यक्रम अगले 2 दिन तक स्थगित किये जाने की घोषणा की थी. इसी के क्रम में उत्तराखंड में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अगले 2 दिन के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त चल रहे कार्यक्रमों को स्थगित करके बाद में किए जाएंगे.

बता दें कि, बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. उधर, चीन के भी उसी अनुपात में सैनिकों के हताहत होने की सूचना है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. जबकि, शहीदों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है. साथ ही चीन के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

देहरादून: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यक्रमों को अगले 2 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की है. इसी के चलते उत्तराखंड में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम और पार्टी के कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- अल्मोड़ा: मलबा आने से बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गलवान घाटी में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि से उत्तराखंड भी अपने आपको सम्बद्ध करती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यक्रम अगले 2 दिन तक स्थगित किये जाने की घोषणा की थी. इसी के क्रम में उत्तराखंड में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अगले 2 दिन के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त चल रहे कार्यक्रमों को स्थगित करके बाद में किए जाएंगे.

बता दें कि, बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. उधर, चीन के भी उसी अनुपात में सैनिकों के हताहत होने की सूचना है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. जबकि, शहीदों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है. साथ ही चीन के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.