देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत 10 लाख नए सदस्यों का 40 फीसदी लक्ष्य पूरा कर चुकी है. इस बार बीजेपी के प्रति लोगों का रुझान पहले से कई गुणा ज्यादा देखने को मिल रहा है. साथ ही कहा कि पार्टी में ऐसे लोग भी जुड़े हैं, जिनका बीजेपी से कोई नाता नहीं था.
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने रविवार को सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक ली. मीडिया से मुखातिब होते हुए श्याम जाजू ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के सदस्यता अभियान को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. समाज का हर तबका बीजेपी के प्रति आकर्षित है. पार्टी के प्रति जनता की आकर्षण की मुख्य वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व है.
ये भी पढे़ंः सिडकुल घोटालाः पूछताछ तक सिमटी SIT टीम, आगे नहीं बढ़ पाई जांच
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के पहले से 15 लाख सदस्य मौजूद हैं. जिसके बाद अब 10 लाख सदस्यों के लक्ष्य के साथ ये अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक नए सदस्यों का आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच चुका है. साथ ही कहा कि 15 अगस्त तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान के बाद संगठन के अपने इंटरनल चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लोकतांत्रिक देश में यह पहली ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी होगी, जो समय से अपने चुनाव करवाएगी.