ETV Bharat / state

आज आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, नड्डा तय कर रहे हैं बाकी उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर सकती है. अभी भी पार्टी ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए अधिकृत किया है. उम्मीद है कि आज पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

BJP National President JP Nadda
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 1:32 PM IST

देहरादून: बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में अभीतक 11 विधासनभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इस सीटों पर पार्टी को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है. जबकि 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है. पार्टी सूत्रों की मानें तो बची हुई 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को अधिकृत किया है. उत्तराखंड के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा और पंजाब की भी बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

फरवरी में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अब तक 403 उम्मीदवारों में से 165 और पंजाब में 65 में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं पार्टी ने उत्तराखंड की 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने गोवा की 40 सीटों में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

पढ़ें- चुनावी रणनीति: बीजेपी ने बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख को किया सक्रिय, हर बूथ पर होंगी 10 बैठक

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज 25 जनवरी को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और मणिपुर चुनाव पर चर्चा के लिए बीजेपी के सीईसी की बैठक है. इसके अलावा पंजाब चुनाव के लिए भी आज बैठक है. सूत्रों ने कहा कि भाजपा इस महीने के अंत तक पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे चरण का 14 फरवरी को, तीसरे चरण का 20 फरवरी को, चौथे चरण का 23 फरवरी को, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण का 3 मार्च को मतदान होगा. सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा, जबकि उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा. सभी पांच राज्यों में 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे.

पढ़ें- हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिलने पर रणजीत रावत नाराज, आज लेंगे बड़ा फैसला

देहरादून: बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में अभीतक 11 विधासनभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इस सीटों पर पार्टी को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है. जबकि 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है. पार्टी सूत्रों की मानें तो बची हुई 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को अधिकृत किया है. उत्तराखंड के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा और पंजाब की भी बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

फरवरी में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अब तक 403 उम्मीदवारों में से 165 और पंजाब में 65 में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं पार्टी ने उत्तराखंड की 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने गोवा की 40 सीटों में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

पढ़ें- चुनावी रणनीति: बीजेपी ने बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख को किया सक्रिय, हर बूथ पर होंगी 10 बैठक

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज 25 जनवरी को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और मणिपुर चुनाव पर चर्चा के लिए बीजेपी के सीईसी की बैठक है. इसके अलावा पंजाब चुनाव के लिए भी आज बैठक है. सूत्रों ने कहा कि भाजपा इस महीने के अंत तक पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे चरण का 14 फरवरी को, तीसरे चरण का 20 फरवरी को, चौथे चरण का 23 फरवरी को, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण का 3 मार्च को मतदान होगा. सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा, जबकि उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा. सभी पांच राज्यों में 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे.

पढ़ें- हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिलने पर रणजीत रावत नाराज, आज लेंगे बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.