देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुंच चुके हैं. देहरादून रिस्पना पुल से लेकर राजपुर रोड होते हुए बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका सड़कों पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सड़कों पर लोगों को जाम की परेशानी से भी जूझना पड़ा. नड्डा का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस में स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, अजय भट्ट, तीरथ सिंह रावत सहित भाजपा के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत पूरे शहर में भव्य तरीके से किया गया है. लोगों का उत्साह यह बताता है कि भाजपा में लोगों का कितना विश्वास और भरोसा है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के ये दौरा पार्टी को नई ऊर्जा देगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष की होने वाली बैठकों में रणनीति तैयार होनी है जिनसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को एक स्पष्ट दिशा मिलेगी.
पढ़ें- ढोल दमाऊ से हुआ जेपी नड्डा का स्वागत, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल
पढ़ें- नड्डा के 'सारथी' बने बाबा रामदेव, ड्राइवर सीट पर बैठकर पतंजलि की कराई सैर
गौर हो कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में आए हुए है. आज वह हरिद्वार से देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान देहरादून रिस्पना पुल से लेकर सर्वे चौक होते हुए राजपुर रोड और बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान धर्मपुर विधानसभा सीट, राजपुर विधानसभा सीट, मसूरी विधानसभा सीट और कैंट विधानसभा सीट के विधायकों ने उनका भव्य स्वागत किया.