ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी गंगा आरती में शामिल हुये नड्डा, हरिद्वार से शुरू हुआ देशव्यापी दौरा - JP Nadda BJP worker

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज देवभूमि उत्तराखंड से कर रहे हैं. नड्डा हरिद्वार पहुंच चुके हैं. उनके दौरे के समय में तीन बार परिवर्तन हो चुका है.

uttarakhand news
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 6:20 PM IST

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से 120 दिन के राष्ट्रव्यापी दौरे पर हैं. उनके दौरे की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हो रही है. सबसे पहले नड्डा धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे हैं. उनके हैलीपेड पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नड्डा शांतिकुंज पहुंचे, जहां उनके उत्तराखंड आने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका उत्तराखंड आने पर अभिनंदन किया. वहीं, जेपी नड्डा ने शाम को हरिद्वार हरकी पैड़ी में होने वाली आरती में भी शिरकत की.

गंगा आरती में भाग लेने के बाद बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पतंजलि योगपीठ बाबा रामदेव से मुलाकात करने निकल गये हैं. बाबा रामदेव से मुलाकात करने के बाद वो जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात करेंगे. उसके बाद रात 9 बजे काली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ ही अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर और काली मंदिर के महंत कैलाशानंद ब्रह्मचारी से भी उनकी मुलाकात होगी.

हरिद्वार में मां गंगा के आशीर्वाद से शुरू होगा दौरा

BJP के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अनुसार पहला दिन हरिद्वार में बिताने के बाद बाकी तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में रहेंगे. नड्डा 14 संगठनात्मक बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे. देहरादून में नड्डा मंत्रिमंडल और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठकें होंगी.

देवभूमि पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.

नड्डा के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत के अनुसार नड्डा के हरिद्वार पहुंचने के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. पहले वो दोपहर में हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार पहुंचेंगे. नड्डा के दौरे के समय में तीन बार बदलाव हो चुका है.

हरिद्वार पहुंचने के बाद नड्डा सबसे पहले हर की पैड़ी पहुंच कर गंगा की पूजा और आरती में शामिल होंगे. हर की पैड़ी से उनका शांतिकुंज, अखाड़ा परिषद और निरंजनी अखाड़ा जाकर संतों से भेंट करने का कार्यक्रम है.

पढ़ें- मंत्री हरक सिंह बोले- कर्मकार बोर्ड का 2012 से नहीं हुआ ऑडिट तो सिर्फ मुझसे सवाल क्यों?

बंशीधर भगत ने बताया कि भारत की किसी भी पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ कमेटियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि नड्डा के भव्य स्वागत के साथ कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए कार्यक्रम होंगे.

स्वागत में बुके नहीं सिर्फ पुष्पवर्षा होगी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की भव्य तैयारियां हैं. कोविड गाइडलाइन के मुताबिक पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष को फूल या बुके नहीं दे सकेगा.

मास्क पहने कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुष्पवर्षा करेंगे. कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए स्वागत स्थलों पर 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है.

9 स्थानों पर होगा नड्डा का स्वागत

हरिद्वार में 9 स्थानों पर जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारी है. सभी स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम

4 दिसंबर- हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होंगे.

4 दिसंबर- हरिद्वार में संतों से मुलाकात.

5 दिसंबर- देहरादून में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ बैठक.

5 दिसंबर- देहरादून में कोर कमेटी की बैठक.

5 दिसंबर- देहरादून में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन.

6 दिसंबर- देहरादून में कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक.

6 दिसंबर- देहरादून में प्रदेश पदाधिकारियों, महामंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक.

6 दिसंबर- देहरादून में मंडल स्तर और ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक.

7 दिसंबर- देहरादून में एक बूथ समिति की बैठक.

7 दिसंबर- देहरादून में प्रेस वार्ता.

7 दिसंबर- देहरादून में एक मंडल की बैठक.

7 दिसंबर- देहरादून में सोशल मीडिया वॉलिंटियर की बैठक.

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से 120 दिन के राष्ट्रव्यापी दौरे पर हैं. उनके दौरे की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हो रही है. सबसे पहले नड्डा धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे हैं. उनके हैलीपेड पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नड्डा शांतिकुंज पहुंचे, जहां उनके उत्तराखंड आने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका उत्तराखंड आने पर अभिनंदन किया. वहीं, जेपी नड्डा ने शाम को हरिद्वार हरकी पैड़ी में होने वाली आरती में भी शिरकत की.

गंगा आरती में भाग लेने के बाद बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पतंजलि योगपीठ बाबा रामदेव से मुलाकात करने निकल गये हैं. बाबा रामदेव से मुलाकात करने के बाद वो जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात करेंगे. उसके बाद रात 9 बजे काली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ ही अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर और काली मंदिर के महंत कैलाशानंद ब्रह्मचारी से भी उनकी मुलाकात होगी.

हरिद्वार में मां गंगा के आशीर्वाद से शुरू होगा दौरा

BJP के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अनुसार पहला दिन हरिद्वार में बिताने के बाद बाकी तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में रहेंगे. नड्डा 14 संगठनात्मक बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे. देहरादून में नड्डा मंत्रिमंडल और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठकें होंगी.

देवभूमि पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.

नड्डा के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत के अनुसार नड्डा के हरिद्वार पहुंचने के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. पहले वो दोपहर में हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार पहुंचेंगे. नड्डा के दौरे के समय में तीन बार बदलाव हो चुका है.

हरिद्वार पहुंचने के बाद नड्डा सबसे पहले हर की पैड़ी पहुंच कर गंगा की पूजा और आरती में शामिल होंगे. हर की पैड़ी से उनका शांतिकुंज, अखाड़ा परिषद और निरंजनी अखाड़ा जाकर संतों से भेंट करने का कार्यक्रम है.

पढ़ें- मंत्री हरक सिंह बोले- कर्मकार बोर्ड का 2012 से नहीं हुआ ऑडिट तो सिर्फ मुझसे सवाल क्यों?

बंशीधर भगत ने बताया कि भारत की किसी भी पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ कमेटियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि नड्डा के भव्य स्वागत के साथ कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए कार्यक्रम होंगे.

स्वागत में बुके नहीं सिर्फ पुष्पवर्षा होगी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की भव्य तैयारियां हैं. कोविड गाइडलाइन के मुताबिक पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष को फूल या बुके नहीं दे सकेगा.

मास्क पहने कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुष्पवर्षा करेंगे. कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए स्वागत स्थलों पर 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है.

9 स्थानों पर होगा नड्डा का स्वागत

हरिद्वार में 9 स्थानों पर जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारी है. सभी स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम

4 दिसंबर- हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होंगे.

4 दिसंबर- हरिद्वार में संतों से मुलाकात.

5 दिसंबर- देहरादून में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ बैठक.

5 दिसंबर- देहरादून में कोर कमेटी की बैठक.

5 दिसंबर- देहरादून में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन.

6 दिसंबर- देहरादून में कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक.

6 दिसंबर- देहरादून में प्रदेश पदाधिकारियों, महामंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक.

6 दिसंबर- देहरादून में मंडल स्तर और ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक.

7 दिसंबर- देहरादून में एक बूथ समिति की बैठक.

7 दिसंबर- देहरादून में प्रेस वार्ता.

7 दिसंबर- देहरादून में एक मंडल की बैठक.

7 दिसंबर- देहरादून में सोशल मीडिया वॉलिंटियर की बैठक.

Last Updated : Dec 4, 2020, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.