देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं. वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठक ले रहे हैं. इसी कड़ी में बीएल संतोष आज शाम यानी गुरुवार तक पांच अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे.
उत्तराखंड में भाजपा चुनावी मोड में आ चुकी है. लगातार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही हैं. वहीं दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बीते दिन आरएसएस की समन्वय समिति में भाग लिया. वहीं आज वह भाजपा संगठन से जुड़े पांच अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदेश कार्यालय पर इन 5 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह सोशल मीडिया टोली बैठक से लेकर 5 समूह मंत्री और पदाधिकारियों की समूह बैठक लेंगे. साथ ही सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स बैठक, टोली बैठक लेंगे. उनके साथ बैठक में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और महामंत्री, शाम 4:30 से 5:30 तक कार्यकर्ताओं से मिलने के समय शामिल होंगे.
पढ़ें: देहरादून पहुंचे BJP के महामंत्री BL संतोष, RSS की आज लेंगे चार बैठक
बता दें कि, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.