देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने कल यानी 23 मार्च को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली हैं. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है. सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए.
इस मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से कहा कि हमें देवभूमि को दिव्य बनाना है. सड़के बनेंगी, पुल बनेगा, चार धामों और तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड भी बनेगी. उत्तराखंड की संस्कृति को भी हम सबसे ऊपर सजा कर रखेंगे. पीएम मोदी और धामी सरकार को उत्तराखंड की जनता ने भरपूर प्यार दिया है. हमने पहले भी काम किया और आगे भी जो बची हुई चीजें है, उसे पूरा करेंगे. हम उत्तराखंड का मान बरकरार रखेंगे. मनोज तिवारी ने गीत भी गुनगुनाए.
मनोज तिवारी ने अपने सुरीले अंदाज में गाया- "मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है. मंदिर जब बन जाएगा, सोच नजारा क्या होगा..." इसके बाद तिवारी ने कहा कि उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की है. सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड की जनता से जो वादा किया है उसको वो जरूर पूरा करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर 'पुष्कर राज', शपथ ग्रहण के बाद CM धामी ने लिया मां का आशीर्वाद
बता दें, पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, मीनाक्षी लेखी, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, हिमंता बिस्वा, नितिन गडकरी, विप्लव कुमार, प्रह्लाद जोशी, मनोज तिवारी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन देहरादून के परेड मैदान में किया गया था. शपथ ग्रहण के कई लोग साक्षी बने. कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते दिखाई दिए.