विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में एक धर्म विशेष के तीन लोगों पर युवतियों को नाम बदलकर धोखा देने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पुलिस ने दो मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है. हालांकि तीसरे मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता और विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने इन मामलों को लव जिहाद बताते हुए चिंता जाहिर की है. साथ ही मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक मुन्ना सिंह चौहान से डीआईजी अशोक कुमार से मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
मुन्ना सिंह चौहान ने लगाया लव जिहाद का आरोप: मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि पछुवादून क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हें लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं विकासनगर बाजार से सामने आए मामले में पुलिस ने आरोपी पर 76,354,120B,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं विकासनगर सभावाला मामले में भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. जबकि बाड़वाला मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है.
मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र रचा कर हिंदू युवतियों और महिलाओं को शिकार बनाया जा रहा है. चौहान ने कहा कि बीते दिन सामने आए प्रकरण का कनेक्शन केरल से जुड़ रहा है, जिससे केरल स्टोरी जैसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
पढ़ें-उत्तराखंड में 'लैंड जिहाद' बीजेपी की जीत का 'फॉर्मूला'! 'डेमोग्राफी चेंज' साबित होगा बड़ा 'हथियार'
लव जिहाद के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की मांग: वहीं उन्होंने आशंका जताई है कि कुछ लोगों के तार केरल और आईएसआई और आईएस से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने इन मामलों को लेकर फोन पर डीआईजी अशोक कुमार से वार्ता कर कठोर कार्रवाई की मांग की. साथ ही इन मामलों में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग की.