मसूरी: भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई द्वारा मसूरी महिला मोर्चा मंडल की नवगठित कार्यकारिणी, मसूरी मंडल के समस्त मोर्चा अध्यक्ष व मसूरी में निवासरत जिला महानगर मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों का परिचय व सम्मान किया गया. मसूरी के होटल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी का मसूरी भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया.
आगामी चुनावों के लिये एक होने की अपील: इस मौके पर मसूरी महिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई द्वारा आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की गई. मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर रणनीति के तहत काम करें, जिससे कि नगर पालिका का चुनाव भारी मतों से जीता किया जा सके.
यह भी पढ़ें: विदेशों में युवाओं के लिए नौकरी तलाश रही धामी सरकार, योजना को पहनाया जा रहा अमलीजामा
मसूरी के विकास के लिये हमेशा तत्पर: मसूरी महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित है. ऐसे में पार्टी जिसको भी प्रत्याशी चुनकर मैदान में उतारेगी, उसके लिए सभी लोग तन मन धन से काम करेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव भुलाकर पार्टी के लिए काम करने की अपील की है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी ने कहा कि मसूरी उनके परिवार का हिस्सा है और वह मसूरी को अपना घर समझती हैं. ऐसे में यहां पर सभी लोग उनके परिवार के सदस्य हैं. उनकी और मंत्री गणेश जोशी की कोशिश रहती है कि वह अपने परिवार के साथ हर सुख दुख में खड़े हों. उन्होंने कहा कई योजनाओं के तहत मसूरी में काम किया जा रहा है. कुछ दिक्कत जरूर आ रही हैं, परंतु समय रहते वह सभी दिक्कतें दूर कर दी जाएंगी. मसूरी के सौंदर्यीकरण पर काम तेजी से किया जाएगा. जिससे कि रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें और व्यापार में वृद्धि हो सके.