देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के लिए गले की हड्डी बने संजय कुमार को लेकर एक बार फिर पार्टी बैकफुट पर दिखाई दे रही है. मामला यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे प्रदेश के पूर्व संगठन महामंत्री संजय कुमार को नई जिम्मेदारी देने से जुड़ा हुआ है. इस बीच मामले पर संजय कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए सफाई पेश की है.
दरअसल, उत्तराखंड से बीजेपी पार्टी नेता नरेश बंसल के नेतृत्व में एक टीम हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तय की गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बीजेपी नेताओं के नामों की सूची विवाद की वजह बन गई है. बता दें कि इस सूची में नरेश बंसल समेत पार्टी के कई नेताओं के नाम हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी दिए जाने के तौर पर लिखे गए हैं. जिसमें संजय कुमार का नाम भी रखा गया है. सूची सामने आते ही पार्टी के अंदर संजय कुमार को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है.
पढे़ं- सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा, पर दून मेडिकल कॉलेज में मिल रही राहत
मामला बढ़ता देख खुद संजय कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सफाई पेश की है. उन्होंने लिखा कि हरियाणा के संबंध में जिम्मेदारी मिलने की खबर सही नहीं है.