देहरादून: प्रदेश बीजेपीमुख्यालय में चुनाव प्रबन्ध समिति की एक बैठक आहुत की गई.इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर अबतक के किए कार्यों की समीक्षा की गई तो वहीं, आगामी दिनों मेंप्रदेश में चुनावकेप्रचार-प्रसार और व्यवस्थाओंको लेकर रणनीति भी विचार विमर्श हुआ.
बता दें कि शनिवार देर शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून में लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. यहबैठकप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक मेंमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, राष्ट्रीय सह-महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, मदन कौशिकके अलावा अन्य सदस्यमौजूद रहे.
चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में कार्यकारी प्रदेश प्रभारी नरेश बंसल नेअबतक पार्टी के चुनाव अभियान को संतोषजनक बताया. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की लहर है. पार्टी 5 सीटों को दोबारा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. जबकि, चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक धन सिंह रावत नेपार्टी कीआगामी चुनावी रणनीति कोसमिति केसमक्ष रखा.