देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly election) नजदीक है. ऐसे में बीजेपी (Uttarakhand BJP) ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की ओर से बनाए गए रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए बीजपी चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय यानी 24 और 25 नवंबर को उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) 3:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना होंगे और वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. जबकि, रात 8:30 से 9:30 तक प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और महामंत्रियों के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी. इसमें चुनाव प्रबंधन संबंधी समीक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः लैंसडाउन सीट पर रार: हरक पर भड़के MLA दलीप रावत, 'अनुशासनहीन को पार्टी दिखाए बाहर का रास्ता'
मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 10:10 से 11:30 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी लेंगे. इसके बाद जोशी 12:30 से 2:00 बजे तक रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी जिले की विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक श्रीनगर में लेंगे.
इसमें प्रह्लाद जोशी के अलावा चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह भी मौजूद रहेंगे. शाम 4:15 से 6:30 तक जोशी का देहरादून में कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट का समय सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा सभी प्रभारी, सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाए गए 33 समितियों की अलग-अलग समूहों में समीक्षा बैठक लेंगे.
ये भी पढ़ेंः BJP की पूर्व मंडल अध्यक्ष लीला बोरा की दिखी टीस, रेखा आर्य पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक हुई. जिसमें समिति के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में उनके विजय कॉलोनी आवास पर संपन्न हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, नरेश बंसल और डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे.