देहरादून: प्रदेश में चल रहे तीसरे चरण के लॉकडाउन के बीच बीजेपी का रोटी अभियान लगातार जारी है. इसके तहत देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत के सहयोग से जीएमएस रोड चौधरी फार्म हाउस में विभिन्न वार्ड के जरूरतमंदों को 150 मोदी राशन किट वितरित किए गए. इसके साथ ही लोगों को मास्क भी दिए गए. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट भी मौजूद थे.
सीताराम भट्ट ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के बाद लगातार जरूरतमंदों, गरीबों और वंचितों की सेवा में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने देहरादून महानगर सीएम फंड और पीएम केयर फंड में भी एक अच्छी अमाउंट जमा कराई है. इससे कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार को काफी सहयोग मिलेगा. इसके लिए महानगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद दिया.
पढ़ें- स्वास्थ्य सेवाएं हुईं मजबूत, CM ने दी 73 ICU और 46 वेंटिलेटर की सौगात
बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने कहा कि मैं पिछले 42 दिनों से जरूरतमंदों, वंचितों और गरीब व्यक्तियों को राशन, सैनिराइजर, मास्क एवं जरूरत का सामान पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं. जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी तब तक कैंट विधानसभा के हर क्षेत्र में सेवा जारी रहेगी. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने दिनेश रावत को सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया.