ETV Bharat / state

अगले हफ्ते रामनगर में जुटेंगे भाजपाई, जानिए चिंतन बैठक में क्या-क्या रहेंगे मुद्दे - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. रामनगर में भी बीजेपी की चिंतन बैठक होनी है. इसमें बीजेपी चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेगी.

uttarakhand bjp
मदन कौशिक
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:17 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में चिंतन और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी आगामी चुनाव के मद्देनजर कमर कस ली है. इसी के तहत अगले हफ्ते 27, 28 और 29 जून को रामनगर में बीजेपी का चिंतन शिविर होना है. इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत प्रदेश के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आगामी 27, 28 और 29 जून को रामनगर में होने जा रहे बीजेपी के चिंतन शिविर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह चिंतन शिविर उत्तराखंड में बीजेपी की आगामी रणनीतियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण रहने वाला है. साथ ही कहा कि चिंतन शिविर में सात अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश में बीजेपी की आगामी रणनीतियों को लेकर गहन विचार विमर्श किया जाएगा.

रामनगर में होगा बीजेपी का चिंतन

ये भी पढ़ेंः रामनगर में 27 जून से लगेगा BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, चुनाव पर होगी चर्चा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किया जाएगा रोडमैपः कौशिक

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि रामनगर में आयोजित होने जा रहे इस चिंतन शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा और प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

साथ ही कहा कि इस चिंतन शिविर में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेगी. यह सुनिश्चित करेगी कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से बड़ी जीत 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हो. इसके अलावा चुनावी गतिविधियों को लेकर भी चिंतन शिविर में कार्यक्रम तय किए जाएंगे.

bjp spokesperson list
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ताओं की संशोधित सूची.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ताओं की संशोधित सूची

उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ताओं के दायित्वों में बदलाव किया गया है. साथ ही नई संशोधित सूची भी जारी कर दी गई है. जिसके तहत मयंक गुप्ता को हरिद्वार का प्रवक्ता बनाया गया है. जबकि, देहरादून महानगर से विनय गोयल और शादाब शम्स प्रवक्ता रहेंगे.

देहरादूनः उत्तराखंड में जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में चिंतन और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी आगामी चुनाव के मद्देनजर कमर कस ली है. इसी के तहत अगले हफ्ते 27, 28 और 29 जून को रामनगर में बीजेपी का चिंतन शिविर होना है. इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत प्रदेश के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आगामी 27, 28 और 29 जून को रामनगर में होने जा रहे बीजेपी के चिंतन शिविर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह चिंतन शिविर उत्तराखंड में बीजेपी की आगामी रणनीतियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण रहने वाला है. साथ ही कहा कि चिंतन शिविर में सात अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश में बीजेपी की आगामी रणनीतियों को लेकर गहन विचार विमर्श किया जाएगा.

रामनगर में होगा बीजेपी का चिंतन

ये भी पढ़ेंः रामनगर में 27 जून से लगेगा BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, चुनाव पर होगी चर्चा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किया जाएगा रोडमैपः कौशिक

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि रामनगर में आयोजित होने जा रहे इस चिंतन शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा और प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

साथ ही कहा कि इस चिंतन शिविर में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेगी. यह सुनिश्चित करेगी कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से बड़ी जीत 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हो. इसके अलावा चुनावी गतिविधियों को लेकर भी चिंतन शिविर में कार्यक्रम तय किए जाएंगे.

bjp spokesperson list
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ताओं की संशोधित सूची.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ताओं की संशोधित सूची

उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ताओं के दायित्वों में बदलाव किया गया है. साथ ही नई संशोधित सूची भी जारी कर दी गई है. जिसके तहत मयंक गुप्ता को हरिद्वार का प्रवक्ता बनाया गया है. जबकि, देहरादून महानगर से विनय गोयल और शादाब शम्स प्रवक्ता रहेंगे.

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.