ETV Bharat / state

कैंडिडेट चयन के लिए BJP ने नियुक्त किए 150 ऑब्जर्वर, इनकी रिपोर्ट पर मिलेंगे टिकट - BJP appoints observers in uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए बीजेपी ने विधानसभा स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. इन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर ही उम्मीदवारों का फैसला होगा.

Uttarakhand BJP Office
उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 9:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों तेज कर दी है. बीजेपी ने शनिवार को उत्तराखंड में विधानसभा स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जो प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए पैनल तैयार करेंगे.

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर राज्य में विधानसभा क्षेत्रों में पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. बता दें कि बीजेपी में प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करने के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक 9 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे.

पढ़ें- ऋषिकेश में बीजेपी पर गरजे हरीश रावत, बोले- अंतर्कलह का खामियाजा जनता भुगत रही

इस संबंध में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

दरअसल, पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से रायशुमारी कर विधानसभा के संभावित दावेदारों का एक पैनल तैयार करेंगे और इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे. पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की जाने वाली रिपोर्ट प्रत्याशियों के चयन को लेकर खासी महत्वपूर्ण होगी और इसके आधार पर भाजपा प्रदेश में 70 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी चयन करेगी. राज्य में ऐसे डेढ़ सौ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों तेज कर दी है. बीजेपी ने शनिवार को उत्तराखंड में विधानसभा स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जो प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए पैनल तैयार करेंगे.

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर राज्य में विधानसभा क्षेत्रों में पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. बता दें कि बीजेपी में प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करने के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक 9 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे.

पढ़ें- ऋषिकेश में बीजेपी पर गरजे हरीश रावत, बोले- अंतर्कलह का खामियाजा जनता भुगत रही

इस संबंध में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

दरअसल, पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से रायशुमारी कर विधानसभा के संभावित दावेदारों का एक पैनल तैयार करेंगे और इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे. पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की जाने वाली रिपोर्ट प्रत्याशियों के चयन को लेकर खासी महत्वपूर्ण होगी और इसके आधार पर भाजपा प्रदेश में 70 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी चयन करेगी. राज्य में ऐसे डेढ़ सौ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.