देहरादून: भारतीय पेट्रोलियम संस्थान की सीएसआईआर लैब में यूज्ड कुकिंग ऑयल से तैयार किए गए बायोफ्यूल को अंतरराष्ट्रीय अप्रूवल के लिए अमेरिका भेजा गया है. आपको बता दें कि ईटीवी भारत में देहरादून आईआईपी संस्थान में तैयार किये गए यूज्ड कुकिंग ऑयल से डीजल बनाने के शोध की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और दिखाया था कि कैसे रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले कुकिंग ऑयल से डीजल बनाया जा जा रहा है.
अब इसी शोध को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया में देहरादून आईआईपी द्वारा इसे अप्रूवल के लिए अमेरिका भेजा गया है. आईआईपी देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार इस बायोडीजल को अमेरिका टेक्सास में मौजूद साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट सन एंटोनियो (एसडब्ल्यूआरआई) को भेजा गया है. संस्थान द्वारा 70 लीटर बायोफ्यूल सैंपल के रूप में फिलहाल अमेरिका भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-विस अध्यक्ष और सीएम ने किया वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार का निरीक्षण
इससे पहले भारत में आईआईपी वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए इस बायोफ्यूल को देश की अलग-अलग कई लैब में टेस्ट किया गया है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को उड़ाने के लिए अमेरिका की इस लैब से इसे मंजूरी मिलने जरूरी है, तो वहीं अमेरिका की इस लैब से अप्रूवल मिलने के बाद एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनियों के लिए इस बायोजेट फ्यूल के इस्तेमाल को हरी झंडी मिल जाएगी और इसके व्यवसायिक उपयोग के रास्ते खुल जाएंगे.