डोईवाला: बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग संस्थान (BSF Institute of Adventure and Advance Training) में सीओटी बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के 221 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों ने आपदाओं से निपटने की ट्रेनिंग ली. जिसमें 6 महिला अधिकारी भी शामिल थीं.
संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि एडवेंचर प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 से 9 अक्टूबर तक चला. जिसमें प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी को बदलते परिवेश और कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए साहसिक और जोखिम भरी ट्रेनिंग दी गई.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर से आए प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को उनके साहस और मनोबल को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर साहसिक और जोखिम भरी ट्रेनिंग प्रदान की गई. जिसमें व्हाइट वाटर राफ्टिंग रिवर क्रासिंग ,ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, जम्प, बॉडी सर्चिंग माउंटेनरिंग के अलावा पर्यावरण और अन्य साहसिक ट्रेनिंग प्रदान की गई.
पढ़ें: ITBP की पासिंग आउट परेड संपन्न, 38 जांबाज अफसरों ने ली शपथ
बीएसएफ कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि संस्थान में केवल बीएसएफ के जवान ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न सशस्त्र बलों जिसमें आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, आसाम राइफल और एनटीआरओ, आईपीएस और पुलिस के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवानों को भी एडवेंचर के क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है.